
और मेरा परमेश्वर भी अपने उस धन के अनुसार जो महिमा सहित मसीह यीशु में है तुम्हारी हर एक घटी को पूरी करेगा। – फिलिप्पियों 4:19
सबसे बड़ा भय जिसका लोग सामना करते वह कमी का भय है। यह वो भय है कि आपकी आवश्यकताएं पूरी नहीं होगी – यह कि आपके पास स्रोत समाप्त हो जाएंगे और यह कि परमेश्वर समय पर आपके पास नहीं आएगा।
हो सकता है कि आप कमी की एक ऐसी स्थिति में हो जिसमें आप पहले कभी नहीं थे, धन की बेहद आवश्यकता या अन्यों स्रोतो की ताकि आपकी जरूरतें पूरी हों। हो सकता है कि आप एक भावनात्मक या आत्मिक कमी का सामना कर रहे है। भय का आत्मा आप पर आक्रमण कर रहा हो सकता है, आपको यह बता रहा हो सकता है कि आप आपकी आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर सकते या यह आपसे नहीं होगा।
आपको यह जानने की आवश्यकता है कि दुश्मन एक झूठा है, और परमेश्वर आपकी स्थिति की परवाह करता है। उसके पास एक योजना है और वह जो आपको चाहिए वो सही समय पर आपको प्रदान करने के लिए आपके बदले में कार्य कर रहा है। यहां तक कि जब लगता है कि कुछ भी आपके मार्ग में नहीं आ रहा, परमेश्वर सदा जानता है कि कैसे चमत्कारी ढंग से प्रबन्ध करना है।
चाहे कि आपकी जरूरतें कैसी भी क्यों ना हो-आर्थिक, भौतिक, भावनात्मक, आत्मिक – आपको कमी का भय रखने की आवश्यकता नहीं है। परमेश्वर आपके लिए प्रबन्ध करेगा, आपको तसल्ली देगा, आपका पालन-पोषण करेगा और आपको ताकत के स्थान पर वापस लाएगा। उसके पूर्व-प्रबन्ध में भरोसा करें।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, आपका वचन कहता है कि आप मेरी सभी आवश्यकताओं को पूरा करेंगे, इसलिए मैं कमी के भय में हिम्मत नहीं हारती हूँ। मैं विश्वास करती हूँ कि आप मुझ से प्रेम करते हैं और आप सही समय पर आकर मेरे लिए प्रबन्ध करेंगे।