
परन्तु ये सब प्रभावशाली कार्य वही एक आत्मा करवाता है, और फिर जिसे जो चाहता है वह बाँट देता है। – 1 कुरिन्थियों 12:11
लोग अक्सर मुझे पुछते है कि कैसे उन वरदानों को खोजना और विकसित करना है जो परमेश्वर ने उन्हें दिए है। यहां पर कुछ सहायक कदम है जो मैंने खोजे हैः
1. जो बल परमेश्वर ने आपको दिए उस पर केन्द्रित रहें। आपके बल पर केन्द्रित होना उस बुलाहट को पूरा करने में आपकी सहायता करेगा जो परमेश्वर ने आपके जीवन के लिए रखी है।
2. भिन्न होने का साहस रखें। अप्रस्न्नता तब आती जब आप जो विशेष व्यक्ति है उसे स्वीकार करने की बजाए किसी अन्य के जैसा बनने का प्रयास करते है।
3. आलोचना के साथ हल करना सीखें। जो आप मसीह में है उस में काफी भरोसा रखें कि आप अन्यों की सुन सकते है और उनके नजरिए के साथ सहमत होने या उनकी स्वीकृति की प्राप्ति करने को महसूस किए बिना बदलाव के लिए तैयार रह सकते है।
परमेश्वर ने आपके अन्दर महानता रखी है। जब आप बाहर कदम बढ़ाते और वरदान जो परमेश्वर ने आपको दिए उनका इस्तेमाल करते तो यह आपके लिए बड़े साहसिक कार्य का आरम्भ है।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, मैं जो वरदान आपने मुझको दिए उन्हें विकसित करना और आगे बढ़ाना चाहती हूँ। आपका अनुसरण करने और जो वरदान और योग्यताएं आपने मेरे अन्दर रखी उन्हें विकसित करने के लिए मुझे साहस दें।