तुम मेरी डांट सुन कर मन फिराओ; सुनो, मैं अपनी आत्मा तुम्हारे लिये उण्डेल दूंगी; मैं तुम को अपने वचन बताऊंगी। (नीतिवचन 1:23)
हमें प्रार्थना करने और जब परमेश्वर हम से बोलता तो उसकी आज्ञा पालन करने की आवश्यकता है। आज्ञाकारीता हमारे लिए एक कभी-कभार होने वाली घटना नहीं होती है; यह हमारे जीवन का ढंग होती है। लोग जो प्रतिदिन परमेश्वर की आज्ञा पालन करने के इच्छुक है और वो जो समस्या के बीच से निकलने के लिए ही आज्ञा पालन करने के इच्छुक है उनके बीच एक बड़ा फर्क है। परमेश्वर निश्चय लोगों को दिखाता है कि कैसे समस्या से बाहर आना है, पर वो उन पर भरपूर आशीषों को भेजता है जो पूरे दिल के साथ उसके लिए जीवन व्यतीत करने का निर्णय करते और जो उसके लिए आज्ञाकारीता को अपनी जीवनशैली बनाते है। सच्ची शांति का एकलौता मार्ग परमेश्वर के लिए आज्ञाकारी होना है।
बहुत से लोग बड़े मुद्दों में परमेश्वर का आज्ञा पालन करते है, पर वह इस बात को नहीं जानते है छोटी बातों में आज्ञाकारीता उनके जीवनों के लिए उसकी योजना में एक फर्क को बनाती है। बाइबल साफ-साफ कहती है कि अगर हम छोटी-छोटी बातों में वफादार नहीं है, तो हम कभी भी ज्यादा पर हाकिम नहीं बनाएं जाएंगे (देखें लूका 16:10)। अगर हम छोटी बातें जो परमेश्वर ने हमें करने के लिए कही है उन में वफादार नहीं होंगे तो परमेश्वर के पास हमें एक बड़ी जिम्मेदारी को देने का कोई कारण नहीं होगा।
मैं छोटी से छोटी बातों में आपको परमेश्वर के लिए आज्ञाकरी होने की जोरदार विनती करती हूं। सोलवीं सदी का एक साधु भाई लॉरेंस परमेश्वर की उपस्थिति में निरंतर चलने के लिए बहुत प्रसिद्ध था। उसने कहा कि परमेश्वर के लिए आज्ञाकारीता में और क्योंकि उसने उसे प्रेम किया था उसके कारण वह जमीन से एक फटे कागज के टुकड़े को उठाने के लिए भी प्रसन्न था।
आज के लिए आयत में, परमेश्वर कहते है कि वह अपना वचन हमें बताएंगे अगर हम उसकी सुनते जब वह हमें डाँटता है। अगर हम उसकी अगुवाई में चलें और हर छोटी बात जो वह हमें करने के लिए कहता को करने में प्रसन्न हो तो वह हमारे लिए अपनी बुद्धि को हम पर प्रकट करेगा, और हम जितना कल्पना कर सकते उससे ज्यादा प्रकाश को पाएंगे।
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः अगर हम छोटी बातों में वफादार है, तो परमेश्वर बड़ी बातों पर हमें शासक बनाएंगे।