क्या आप खुद पर हंस सकते हैं?

क्या आप खुद पर हंस सकते हैं?

तब हम आनन्द से हँसने और जयजयकार करने लगे; तब जाति जाति के बीच में कहा जाता था, “यहोवा ने इनके साथ बड़े बड़े काम किए हैं।” भजन संहिता 126:2

एक मसीही होने के बारे में खूबसूरत चीजों में से एक यह है कि यह जटिल नहीं है – वास्तव में, हमें खुद को विनम्र करने और छोटे बच्चों की तरह बनने का निर्देश दिया जाता है। जबकि प्रभु चाहता है कि हम अपने दृष्टिकोण, व्यवहार, और मसीह में जिम्मेदारी की स्वीकृति में बड़े हों (इफिसियों 4:15), साथ ही वह चाहता है कि हम उस पर निर्भरता में और उसके करीब होने की हमारी इच्छा में बच्चों के समान बनें।

एक बच्चे की एक विशेषता यह है कि वह चाहे कुछ भी करे पर वह मज़े करता है। वह एक अच्छा समय बिताने का एक तरीका खोजने का प्रबंधन करता है। परमेश्वर चाहता है कि हम भी वैसे ही बने रहें। हम सीख सकते हैं कि हम जो कुछ भी करते हैं उसका आनंद लें, और हर समय परमेश्वर का आनंद लें। हम जीवन के सभी पहलुओं से, धर्मनिरपेक्ष साथ ही पवित्र से भी प्रेम रख सकते हैं और हमें रखना चाहिए। आप दोस्तों के साथ बाइबल अध्ययन करने का आनंद उठा सकते हैं, और घर के कामों में भी आनंद उठा सकते हैं।

अपने स्वयं का आनंद लेना और अपने दैनिक जीवन में हास्य खोजना सीखना स्वास्थ्यपूर्ण है। हम स्वयं पर हंसना भी सीख सकते हैं। जैसा कि आर्ट लिंक- लेटर कहता था, “लोग मजाकिया हैं!” और इसमें हम भी शामिल हैं।


जितनी बार हो सके हंसें, क्योंकि एक खुशमिजाज हृदय आपकी अत्यधिक भलाई करता है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon