जबकि उस अनुग्रह के अनुसार जो हमें दिया गया है, हमें भिन्न–भिन्न वरदान (क्षमता, प्रतिभा, गुण) मिले हैं, तो जिसको भविष्यद्वाणी का दान मिला हो, वह विश्वास के परिमाण के अनुसार भविष्यद्वाणी करे। रोमियों 12:6
परमेश्वर ने आपके अंदर जो क्षमता दी है उस पर विश्वास करना आत्मविश्वास बढ़ाने और असुरक्षा पर जित हासिल करने का एक महत्वपूर्ण भाग है। जब आप आपकी कमजोरियों के बजाय आपकी क्षमता पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तब आप परमेश्वर को कार्य करने के लिए मौका दे रहे हैं, क्योंकि आप भरोसा रख रहे हैं कि उसके पास आपके जीवन के लिए एक योजना है।
हालांकि लोग कह सकते हैं कि, “आप उन सारी चीजों को पूरा सकते हैं जिन्हें पूरा करने का आप मन में ठान लेते हैं,” आप और मैं वास्तव में हमारी अपनी ताकत से कुछ नहीं कर सकते हैं। और हम कुछ भी या वह सब कुछ नहीं कर सकते जो हम दूसरे लोगों को करते हुए देखते हैं। लेकिन हम वह सब कुछ कर सकते हैं जिसे पूरा करने के लिए परमेश्वर ने हमें बुलाया है। और हम वह कुछ भी हो सकते हैं जो परमेश्वर कहता है कि हम हो सकते हैं।
हम में से प्रत्येक व्यक्ति वरदान और प्रतिभाएं, क्षमता और योग्यता से भरा हुआ है। यदि हम वास्तव में परमेश्वर के साथ सहयोग करना शुरू करते हैं, अपनी ताकतों की पहचान करते हुए और जो कुछ उसने हमें दिया है उसमें संतुष्ट रहते हुए, तो हम अपनी पूरी क्षमता को जान जाएंगे। वरदान और प्रतिभाएं पवित्र आत्मा द्वारा उस अनुग्रह के अनुसार वितरित किए जाते हैं जो प्रत्येक व्यक्ति को उन्हें संभालने के लिए दिया जाता है। यदि आप जीवन में अधिक आगे बढ़ना चाहते हैं, यदि आप परमेश्वर ने जो कुछ भी आपको दिया है, उसका अधिकतम लाभ उठाना चाहते हैं, तो अपनी क्षमता पर ध्यान देना सीखें—परमेश्वर ने आपको क्या बनने के लिए बनाया है—न की अपनी सीमाओं पर।
अगर परमेश्वर ने आपको कुछ चीजों को पूरा करने के लिए बुलाया है, तो आप किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना करने के बावजूद भी खुद को उस चीज से प्रेम करते हुए पाएंगे।