परन्तु जो सन्देह कर के खाता है वह दण्ड के योग्य ठहर चुका, क्योंकि वह विश्वास से नहीं खाता; और जो कुछ विश्वास से नहीं, वह पाप है। – रोमियों 14:23
बहुत बार, लोग यह पहचाने बिना चिंता में पड़ जाते कि यह कितनी विनाशकारी है। जब आप इस की तह तक पहुँचते है, चिंता एक पाप है। चिंता निश्चय विश्वास से नहीं आती है, और रोमियों 14:23 वर्णन करती है कि कुछ भी जो विश्वास से आरम्भ नहीं होता वह पाप है।
ज्यादातर समय, चिंता विशेषकर एक पाप पर अधारित होती हैः स्वार्थीपन। आम तौर पर जब हम चिंता करते, हम उन स्वार्थी इच्छाओं के बारे चिंतित होते जो पूरी नहीं हुई। जितना ज्यादा स्वार्थी आपकी इच्छाएं होगी, उतना ज्यादा आपको चिंता करनी होगी, और उतना जटिल आपका जीवन बन जाएगा।
परमेश्वर चाहता कि साधारण हम उसकी सेवा करने पर केन्द्रित हो।
यह परमेश्वर की इच्छा है कि हम हमारे जीवनों को सारी चिंता और रंजीदा करने वाली बातों से आजाद रखे। वह चाहता है कि हम भिन्न-भिन्न दिशाओं में जाए बिना उसकी सेवा करने के लिए आजाद हो (देखें 1 कुरिन्थियों 7:34)। हमें इस संसार की चिंताओं को हमारे जीवन के लिए उसके उद्देश्य से भटकाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।
स्वार्थी इच्छाओं को पहचानने और इन से छुटकारा पाने में परमेश्वर की सहायता के लिए प्रार्थना करें। यह आपके जीवन को साधारण रखेगा और चिंता पर जय पाने में सहायता करेगा। तब आप पूरे दिन के साथ आपके जीवन के लिए परमेश्वर की महान योजना के पीछे चल सकते है।
आरंभक प्रार्थना
पिता परमेश्वर, मुझे यह दिखाने के लिए कि चिंता एक पाप है आपका धन्यवाद। मुझे मेरी स्वार्थी, अधर्मी इच्छाओं से छुटकारा पाने में सहायता कर ताकि मैं मेरे लिए आपकी मंजिल की तरफ चल सकूँ।