
“क्योंकि किसने छोटी बातों का दिन तुच्छ जाना है?” – जकर्याह 4:10
शायद हममें से अधिकांश लोग परमेश्वर पर विश्वास कर रहे हैं कि एक छोटी शुरूवात का प्रमाण कुछ पा सकते हैं: एक छोटा सा बीज, मनुष्य के हाथ के आकार का बादल (1 राजाओं 18:44 देखिए)। उस बीज पर आनन्दित होईए यह आनेवाली बड़ी बातों का चिन्ह है। शिकायत करने के द्वारा अपने बीज को श्राप मत दीजिए। परमेश्वर हमें बीज देता है, कुछ ऐसा जो हमें आशा करने का कारण बनाता है – एक छोटा सा शायद, परन्तु कुछ नहीं से कुछ अच्छा है। हमें कहना चाहिए, “प्रभु, यह केवल एक छोटी सी बात है, परन्तु कुछ थामने के लिए आपने दिया इसलिए धन्यवाद। प्रभु, एक शुरूआत के लिए आपको धन्यवाद।”
उस बीज को लीजिए और उस पर विश्वास करने के द्वारा उसे रोपित कर दीजिए। पवित्र आत्मा ने मुझे दिखाया कि मैं अपने बहुत सारे बीजों को फेंक दे रही थी। जब हम किसी चीज़ को तुच्छ जानते हैं तो हम उसे हल्की रीति से लेते हैं, हम उस पर ध्यान नहीं देते और उसे नहीं गिनते हैं, हम उसकी देखरेख नहीं करते हैं। परमेश्वर जो हमें देता है यदि हम उसकी देखरेख नहीं करते हैं तो हम उसे खो देते हैं। यदि हम बीज को खो देते हैं तो हम कभी भी फसल को नहीं देखेंगे। इब्रानियों 13:5 का एक भाग कहता है, सारांश में, “जो आपके पास है उससे संतुष्ट हो।” यह वचन आगे कहता है, क्योंकि उसने (परमेश्वर ने) आप ही कहा है, “मैं तुझे कभी न छोड़ूँगा, और न कभी तुझे त्यागूँगा।” इसलिए हम संतुष्ट हो सकते हैं-विश्वास के द्वारा-छोटी शुरूआत के दौरान। हम जानते हैं कि प्रभु ही कर्ता और सिद्ध करनेवाला है (इब्रानियों 12:2 देखिए)। जिसकी वह शुरूआत करता है उसे वह पूर्ण भी करता है (फिलिप्पियों 1:6 देखिए)। वह यह हमारे लिए करेगा – यदि हम अपने विश्वास को अंत तक थामे रहते हैं (इब्रानियों 3:6 देखिए)।