हे सब अनर्थकारियों मेरे पास से दूर हो; क्योंकि यहोवा ने मेरे रोने का शब्द सुन लिया है। यहोवा ने मेरा गिड़गिड़ाना सुना है; यहोवा मेरी प्रार्थना को ग्रहण भी करेगा। (भजन संहिता 6:8-9)
जब हम प्रार्थना करते, तो परमेश्वर हमारी सुनता और वह उत्तर देता है। यह महत्वपूर्ण है कि हम भी उतने ही आत्मविश्वासी बनें जितना की दाऊद था जब उसने आज के इन पदों को लिखा था। आप जब तक यह जानते कि परमेश्वर आपकी तरफ है और यह कि वह जीवन में आपकी लड़ाईयों को जीतने में सहायता करेगा आप आत्मविश्वास में जीवन व्यतीत कर सकते है। आप अकेले नहीं है, परमेश्वर आपके साथ है!
भजनसंहिता को पढ़ना परमेश्वर से सुनने का एक महान ढंग है। वह अपने वचनों और भजन संहिता के द्वारा हम से बात करता और विशेषकर समस्याओं के समय में उत्साहित करता है। जब आप उन्हें पढ़ते है, उन्हें व्यक्तिगत लें। उन पर ऐसे मनन करें जैसा कि वह किसी अन्य के है, पर याद रखें कि यह आपके लिए परमेश्वर का व्यक्तिगत पत्र है। वह चाहता है कि आप जानें कि उसके पास आपके लिए अच्छी योजनाएं है और चाहे आपके विरूद्ध कोई भी है, वह आपके साथ है। परमेश्वर ने दाऊद को दुश्मनों से छुड़ाया और वह आपके लिए भी वैसा ही करेगा अगर आप उस में आत्मविश्वासी रहते है।
शांति में बने रहे और निरंतर परमेश्वर का धन्यवाद करें कि वह आपके जीवन में कार्य कर रहा है। मैं आपको भरोसा दिला सकती हूं कि परमेश्वर आपको भूला नहीं है। वह आपकी प्रार्थना का उत्तर देने में देरी नहीं करेगा। वह हो सकता जल्दी ना करें, पर वह देर भी नहीं करेगा! अपना दर्शन आपके सामने रखें और हिम्मत मत हारें।
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः परमेश्वर आपके लिए सहायता भेजेगा; वह आपको सहायता, ताजगी, और बल देगा।