जैसा तेरा विश्वास है

जैसा तेरा विश्वास है

तब यीशु ने सूबेदार से कहा, “जा, जैसा तेरा विश्वास है, वैसा ही तेरे लिये हो।” और उसका सेवक उसी घड़ी चंगा हो गया। – मत्ती 8:13

कई साल पहले मैं उस विनाशाकारी शोषण के कारण जो मेरे अतीत में हुआ था बहुत ज्यादा नकारात्मक थी। परिणाम यह था कि मैंने लोगों से मुझे आहत करने की उम्मीद की, और उन्होंने किया। मैंने लोगों से बेईमान होने की उम्मीद की, और वह थे। मैं यह विश्वास करने से डरती थी कि कुछ भला हो सकता है।

मैंने सोचा कि कुछ भी भला ना होने की उम्मीद करने के द्वारा मैं आहत होने से स्वयं की सुरक्षा कर रही थी। पर जब मैंने सचमुच परमेश्वर के वचन का अध्ययन करना और मेरे जीवन में बहाली के लिए परमेश्वर पर भरोसा करना आरम्भ किया, मैंने जानना आरम्भ किया कि मेरी सारी नकारात्मकता को जाना था।

मत्ती 8:13 में, यीशु कहता था कि जैसा हमारा विश्वास वैसा हमारे लिए हो जाएगा। मैंने विश्वास किया कि सब कुछ नकारात्मक है, इसलिए स्वाभाविक तौर पर बहुत सी नकारात्मक बातें मेरे साथ हुई। मैंने निर्णय किया कि मैं चाहती हूँ कि मेरे जीवन में सकारात्मक बातें हो, इसलिए मैंने परमेश्वर में अपना विश्वास रखना, यह विश्वास करना कि वह मेरे जीवन में सकारात्मक बातें करेगा शुरू कर दिया, और कुछ समय के बाद, मैंने सकारात्मक परिणामों को प्राप्त किया!

क्या आप निरंतर नकारात्मक बातों को अनुभव कर रहे और अचम्भा कर रहे कि ऐसा क्यों है? हो सकता है कि आपको भिन्न बातों पर विश्वास करना आरम्भ करना है। परमेश्वर पर भरोसा करना और उत्तम के लिए विश्वास करना शुरू करें। फिर देखें जब वह आपके विश्वास के अनुसार आपके लिए कैसे कार्य करता है।


आरंभक प्रार्थना

पवित्र आत्मा, मैं सारी नकारात्मकता से छुटकारा पाना और उत्तम बातों पर विश्वास करना चाहती हूँ। मेरे विश्वास को प्रेरित करने में मेरी सहायता करें, यह विश्वास करने के लिए कि आप मेरे जीवन में महान बातों को कर सकते हैं।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon