और यहोवा की आत्मा, बुद्धि और समझ की आत्मा, युक्ति और पराक्रम की आत्मा, और ज्ञान और यहोवा के भय की आत्मा उस पर ठहरी रहेगी। (यशायाह 11:2)
परमेश्वर उन लोगों को ढूंढ रहा है जो अपने जीवनों में उसकी उपस्थिति की महिमा का प्रदर्शन करेंगे। वो वह लोग होंगे जो हर छोटी बात में उसका आज्ञा पालन करेंगे। आज्ञाकारीता हमारे विवेक को अशुद्ध रखने से बचाती और हमें परमेश्वर की महिमा के लिए व्यतीत करने वाला बनाती है।
हम जानते है कि आज के लिए आयत यीशु के बारे में एक भविष्यवाणी है, पर अगर यीशु का आत्मा हमारे अन्दर वास कर रहा और हमारे द्वारा जीवन प्रकट हो रहा है, तो हम उस सबका आनन्द लेंगे जो उस पर है। हमारे पास बुद्धि, समझ, सलाह, बल और ज्ञान होगा।
समस्याएं इन गुणों की उपस्थिति में विघटित हो जाती है। अगर हम पवित्र आत्मा की अगुवाई के आज्ञाकारी है तो हमें उलझन में जीवन व्यतीत करने की आवश्यकता नहीं है। प्रभु सलाह, बुद्धि, समझ और बल आपको देगा।
लोग जो समझ को चाहते है, जो परमेश्वर से सुनना चाहते है, जो चाहते है कि बुद्धि और ज्ञान उन्हें सौंपा जाए उनके पास परमेश्वर के लिए सम्मानित आदर और भय आवश्यक होना चाहिए। उसने हमें अपने मित्र बुलाया है, यहां तक कि उसके पुत्र और पुत्रियां, पर हमें आदरणीय आज्ञाकारीता के साथ उसका आदर और सम्मान करना है।
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः कुछ भी जो परमेश्वर आपको करने के लिए कहता वो आपकी भलाई के लिए है, इसलिए आज और हर दिन आज्ञाकारीता के लिए उतावले बनें।