सचेत हो, और जागते रहो, क्योंकि तुम्हारा विरोधी शैतान गर्जने वाले सिंह की नाईं इस खोज में रहता है, कि किस को फाड़ खाए। – 1 पतरस 5:8
परमेश्वर के पास आपके जीवन के लिए एक योजना है, पर शैतान के पास भी आपके लिए एक योजना है। परिणामस्वरूप, बाइबल कहती है कि हमें संतुलित होने, चौकस होने और हर समय सचेत रहने की आवश्यकता है।
संयमी का अर्थ “अनुशासित” मन का, गंभीर का अर्थ “संगीन”, चौकस का अर्थ “दृढ़ निश्चय” और सचेत का अर्थ है “सावधान” हमें हर समय ऐसे ही जीवन व्यतीत करना है। यह गंभीर है।
पर हमें दुश्मन के साथ लड़ाई में गंभीर होना है। जब कभी भी परमेश्वर आपको जीवन का एक क्षेत्र दिखाता है जहां दुश्मन आप पर हमला कर रहा है, तो वह खाली बैठे रहने और कुछ ना करने का समय नहीं है। यह गंभीर होने और शैतान विरूद्ध वापस लड़ने का समय है।
परमेश्वर की योजना हमारे लिए जयवन्त से बढ़कर है। हमें दुश्मन की योजना के गुलाम नहीं रहना है। आप अभी इसी समय जो आपको करने की आवश्यकता वो करने का निर्णय कर सकते है। परमेश्वर के साथ गंभीर बनें, पवित्र आत्मा की प्रेरणा का अनुसरण करें, और दुश्मन के विरूद्ध चौकस रहे। आज आपके जीवन के लिए परमेश्वर की योजना पर चलना चुनें, शैतान की योजना नहीं, और आप दुश्मन की हर चाल का हरा दोगे।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, मैं आपकी योजना चुनती हूँ, दुश्मन की नहीं। मुझे वो क्षेत्र दिखाएं जहां वह मुझ पर हमला कर रहा है और उसको हराने में मेरा मार्गदर्शन करें।