जो निर्धन को दान देता है उसे घटी नहीं होती…। – नीतिवचन 28:27
मैंने यह खोजा है कि धन के साथ हल करने का सबसे उत्तम ढंग इसे दे देना है। और हमें, विशेषकर चुनौती भरे आर्थिक समयों में देने की आवश्यकता होती है। यह हमारे अर्थ प्रबन्ध पर बाइबल के दृष्टिकोण को बनाए रखने में सहायता करने वाला कुंजी खण्ड है।
परमेश्वर के आर्थिक सिद्धान्त के द्वारा, मुश्किल समयों में भी परमेश्वर के आर्थिक सिद्धान्त द्वारा जीवन व्यतीत करना संभव है। आप स्वयं को असंभव आर्थिक स्थिति में पा सकते है और ऐसा महसूस कर सकते है कि आप देने की स्थिति में नहीं है, पर यह बात आपको रोकने ना पाएं। परमेश्वर जब आप साधारण जो आपके पास है उसके साथ काम करते तो आपकी सहायता करेगा।
लूका 19:17 हमें बताती है कि परमेश्वर प्रसन्न होता है जब हम प्रत्येक छोटी बात में वफादार और भरोसेयोग्य होते है। जब हम ऐसा होते, तो यह कहता है कि वह हमें बड़ी बातों पर अधिकार देगा।
नीतिवचन 28:27 कहती है, वह जो गरीब को देता उसे कमी नहीं होगी…अगर हम हमारे धन के साथ परमेश्वर का आज्ञा पालन करते है, जब हमारे पास ज्यादा नहीं होता, तब भी अन्य लोगों की सहायता के लिए देते है, परमेश्वर जो हमें चाहिए वो हमें प्रदान करेगा। यह इतना ही साधारण है। आज एक देने वाले होना चुनें, और आपको किसी बात की कमी नहीं होगी।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, मैं आज आपको अपना धन देना चुनती हूँ। यहां तक कि मुश्किल के समयों में, मैं विश्वास करती हूँ कि आपका आर्थिक सिद्धान्त आज भी लागू होता है और आप मेरी देखभाल करेंगे। आप मेरे स्रोत है!