
नये मनुष्यत्व को पहिन लो, जो परमेश्वर के अनुसार सत्य की धामिर्कता, और पवित्रता में सृजा गया है। – इफिसियों 4:24
वह कभी कष्टदायक बातें जो आपके जीवन में हुई थी वो सब आई और चली गई के बाद, परमेश्वर अभी भी चाहता है कि आप आपके जीवन के प्रत्येक दिन का आनन्द लें। यह तब तक नहीं होगा, जब तक आप उस बहुतायत के जीवन को पाने का मन नहीं बनाते जिसको यीशु की मृत्यु और पुनरूत्थान ने आपके लिए खरीदा था। तब तक, शैतान सदैव इसे छीनने का प्रयास करेगा।
यीशु ने कहा “चोर किसी और काम के लिए नहीं परन्तु केवल चोरी करने और घात करने और नष्ट करने को आता है; मैं इसलिए आया कि वे जीवन पाएँ, और बहुतायत से पाएँ” (यूहन्ना 10:10)। यीशु इस पृथ्वी पर आया और मर गया ताकि हम बहुतायत का जीवन पाएं!
जो जीवन वो देता उसके साथ आप एक नई सृष्टि है। जो पुरानी बातें आपके साथ हुई आप उन्हें निरंतर मसीह यीशु में एक नई सृष्टि होते हुए, परमेश्वर के वचन अनुसार अपने मन को नया कर सकते और आपकी भावनाएं चंगा और बहाल होंगी। परमेश्वर की अच्छी योजनाएं प्रकट होती है जब आप उस नए स्वभाव में जीवन व्यतीत करते जो यीशु ने आपके लिए खरीदा है।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, मैं प्रतिदिन, क्रियाशीलता से उस नए स्वभाव को पहनना चुनती हूँ जो यीशु ने मेरे लिए खरीदा था। मैं मसीह में नई की गई हूँ – आप में एक आनन्द से भरी, शांतमय और सम्पूर्ण सृष्टि।