निम्न जीवन की ऊँची कीमत

निम्न जीवन की ऊँची कीमत

यदि मनुष्य सारे जगत को प्राप्त करे, और अपने प्राण की हानि उठाए, तो उसे क्या लाभ होगा? या मनुष्य अपने प्राण के बदले में क्या देगा? – मत्ती 16:26

शैतान हमें एक निम्न जीवन व्यतीत करने की परीक्षा में डालता है, पर परमेश्वर हमें ऊँचा लाने के लिए परखता है। सबसे बुरी गलतियां जो हम कर सकते उन में से एक यह सोचते आत्मसंतुष्ट बन जाना है कि जो हमारे पास अब है ठीक है, या हम इतना ही उत्तम कर सकते है। निम्न उम्मीदों की एक मनोवृति हमें पीछे रोकी रखती है क्योंकि परमेश्वर हमारे द्वारा केवल वही कर सकता है जो हम विश्वास करते कि वो कर सकता है।

आत्मिक तौर पर “ठीक-ठाक स्थान” पर ना होने के प्रति सावधान होना है। मैं एक औसत दर्जे की नही होना चाहती क्योंकि मैं एक औसत परमेश्वर की सेवा नहीं करती हूँ। परमेश्वर एक उत्तमता का परमेश्वर है, और मैं उसकी एक उदाहरण होना चाहती हूँ। और जैसा कि ऊपर दी गई आयत कहती है, हम सब जो संसार पेशकश करता को प्राप्त कर सकते और जो उसके पास हमारे लिए आशीषें हैं उसे अंततः रोक सकते है।

निम्न जीवन की एक ऊँची कीमत होती है। अद्भुद, शांतिप्रिय, आनन्दमय, धर्मी, पवित्र जीवन जो पृथ्वी पर हम मसीह में पा सकते हैं उसके लिए बदले में कुछ भी छोड़ना योग्य नहीं। अगर आप परमेश्वर की इच्छा का विरोध करते और अपने ढंग में जीवन को व्यतीत करते खर्च करते है, तो आप निम्न जीवन को व्यतीत कर रहे है।

परमेश्वर चाहता है कि आप आशीष पाएं, पर वह नहीं चाहता कि आप स्वयं इसके लिए प्रबंध करने का प्रयास करते रहे। वह नहीं चाहता कि आप वस्तुओं को खोजें या उससे आगे रखें। याद रखें जब आप परमेश्वर और उसके राज्य को पहले खोजते है, सारी आशीषें जो उसने आपके लिए जमा कर रखी है वो आपके पास आएंगी। और यही तो ऊँचा जीवन व्यतीत करना है।


आरंभक प्रार्थना

प्रभु, मैं एक निम्न जीवन के साथ संतुष्ट नहीं रहना चाहती हूँ। मुझे आप पर केन्द्रित रहने में सहायता करें ताकि मैं आपके राज्य का आज एक ऊँचा जीवन व्यतीत कर सकूँ।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon