परख का समय सीखने का समय है

परख का समय सीखने का समय है

भला हो कि दुष्टों की बुराई का अंत हो जाए, परन्तु धर्म को तू स्थिर कर; क्योंकि धर्मी परमेश्वर मन और मर्म का ज्ञाता है। -भजन संहिता 7:9

परमेश्वर एक ऐसा परमेश्वर है जो भावनाओं को परखने वाला है। “प्रयास” करने का अर्थ इस संदर्भ में क्या है? इसका तात्पर्य है शुद्धिकरण तक परखना। कुछ वर्षों पूर्व मैं प्रार्थना कर रही थी और परमेश्वर ने मुझ से कहा, “जॉयस, मैं तुम्हारी भावनाओं को परखने जा रहा हूँ।” मैंने कभी इस प्रकार का कुछ नहीं सुना था। छः महीने के पश्चात् मैंने एक भावनात्मक कमज़ोरी को देखा। मैं बिना कारण रो पड़ी। प्रत्येक बात मेरी भावनाओं को पीडा़ देती थी। मैंने सोचा यहाँ पे क्या समस्या है? क्या हो रहा है?

तब प्रभु ने मुझे वह बात याद दिलाई जो पहले उसने मुझसे कही थी। “मैं तुम्हारी भावनाओं को परखने जा रहा हूँ।” वह मुझे भजन संहिता 7:9 और प्रकाशितवाक्य 2:23 पर ले गया जिसने मुझे यह समझाया कि जो वह कर रहा था वह मेरे भले के लिए था। आप चाहे कोई भी हों ऐसे समय आते हैं जिसमें आप एक सामान्य से अधिक भावनात्मक महसूस करें। आप एक सुबह उठेंगे और बिना कारण रोते और टूटते हुए महसूस करेंगे। उन समयों के दौरान आपको सतर्क होना है क्योंकि बड़ी आसानी से आपकी भावनाएँ चोट खा सकती हैं।

मेरे जीवन में ऐसे समय थे जब प्रार्थना करते हुए मैं बिस्तर पर जाती और बहुत मधुर महसूस करती और सुबह उठने पर ऐसा महसूस करती मानो सारी रात मैं नाखून काटती रही हूँ। जब हम इस प्रकार महसूस करना प्रारंभ करते हैं तो हमें क्या करना चाहिए? सब से पहले हमें अपराधबोध की भावना से गुज़रना प्रारंभ नहीं करना चाहिए। दूसरी बात हमें यह निष्कर्श तक पहुँचने का प्रयास भी नहीं करना चाहिए कि क्या हो रहा है। हमें जो करना है वह सामान्य रूप से यह कहना है, “ये ऐसा एक समय है जब मेरी भावनाओं की परख हो रही है। मैं परमेश्वर पर भरोसा करने और उन्हें नियन्त्रित करना सीखने जा रही हूँ।”

मैं और आप स्वयं भावनाओं पर नियन्त्रण करना कैसे सीखने जा रहे हैं जब तक परमेश्वर हमें कुछ परख के समय से गुज़रने की अनुमति न दे? यदि परमेश्वर ऐसे परख को अनुमति नहीं देता है कि ऐसे परख के समय हमारे ऊपर आए हम कभी नहीं सीखेंगे कि शैतान के साथ कैसे व्यवहार करना है जब यह हमारे ऊपर आता है, जो वह देर से देर करेगा। परख का समय सीखने का समय है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon