वह अपने वचन के द्वारा उनको चंगा करता और जिस गड़हे में वे पड़े हैं, उससे निकालता है। – भजन संहिता 107:20
बहुत सारे लोग गलती करते हैं, चंगाई के लिए वास्तव में परमेश्वर की दवाई – जो उसका वचन है, उसे लेने की बजाय उसकी जगह विश्वास को रखते हैं। वह वचन का इस्तेमाल किए या लागू किए बिना कहते है, “मैं चंगाई में विश्वास करता हूँ।” दवाई हमारा क्या भला कर सकती है अगर हम इसे नहीं लेते है?
परमेश्वर का वचन उसकी दवाई है – यह एक चंगा करने वाला दूत है, ठीक जैसा कि स्वाभाविक दवाई एक चंगाई का दूत या उत्प्रेरक होती है। दूसरे शब्दों में, दवाई में चंगाई को उत्पन्न करने की योग्यता शामिल होती है। परमेश्वर के वचन को अन्दर ग्रहण करना ही आपके शरीर में चंगाई को लाने की योग्यता, जीवन स्थिरता और स्वभाव है।
तो आप किस तरह इसे लेते हैं? जब परमेश्वर का वचन आपके दिल में जड़ पकड़ता और वही बना रहता है तो यह आपके शरीर में चंगाई को उत्पन्न करता है। केवल दिमागी ज्ञान इसे नहीं करेगा। पवित्रशास्त्र को आपके मन और दिल को भेदने होगा इस पर मनन करने द्वारा – उसे पढ़ने से, सुनने से, उस पर सोचने से और आपके मन में बार-बार इस पर विचार करने से – आपके शरीर में चंगाई प्रदान करने के लिए। और एक बार जब वचन वास्तव में आपके दिल में प्रवेश करता है, तो यह आपके सभी मांस-पेशियों में स्वास्थ्य ला सकता है। परमेश्वर के वचन को आज अपने दिल के भीतर गहराई तक जाने दें।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, मैं आज आपके चंगाई के वचन पर मनन करना चुनती हूँ। मेरे दिल में आपके वचन की गहराई के साथ, मैं जानती हूँ कि आपकी चंगाई मेरे शरीर में भर जाएगी।