और विश्वास बिना उसे प्रसन्न करना अनहोना है, क्योंकि परमेश्वर के पास आने वाले को विश्वास करना चाहिए, कि वह है और अपने खोजने वालों को प्रतिफल देता है। – इब्रानियों 11:6
मेरे बचपन में मेरा गंभीरता से शोषण हुआ। मेरा जीवन भयानक था! मुझे याद नहीं कि बीस की उम्र में आने से पहले मैं कभी वास्तव में खुश रही थी। मेरा मन बेतरतीब था, मेरी भावनाएं बेतरतीब थी…सब कुछ ही बेतरतीब था!
पर परमेश्वर का धन्यवाद, में वैसी ही नहीं रही! परमेश्वर ने मेरी सुधी ली, मुझे बदला और मुझे सब से बाहर निकाला। अब परमेश्वर के साथ मेरा एक अच्छा संबंध है, और मैं जो परमेश्वर ने मुझे करने के लिए बुलाया वो कर रही हूँ।
इब्रानियों 11:6 हमें बताती है कि परमेश्वर उन्हें ईनाम देता है जो लगन से उसे खोजते है। मैंने यह खोजा है कि कुछ भी जो मैंने परमेश्वर के निकट आने और उसकी आज्ञा पालन के लिए बलिदान चढ़ाया, मैंने कई गुणा उससे वापस प्राप्त किया है। जो उसने मुझे दिया वह सदा कहीं ज्यादा उत्तम था।
आप सोच रहे हो सकते है, पर जॉयस, आपको नहीं पता, मैं किस बात से होकर निकल रही हूँ। यह बहुत मुश्किल है!
मैं समझती हूँ – मैं सचमुच कुछ कठिन बातों में से होकर निकल चुकी हूँ। पर परमेश्वर उन्हें ईनाम देगा जो उसे खोजते है। आपकी कठिनाई के बीच उसे खोजने का दृढ़ निश्चय करें। वह आपकी बेतरतीबी को तरतीब दे सकता है!
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, आप मेरी बेतरतीबी को तरतीब दे सकते है। मेरी समस्याओं में फँसे रहने के बावजूद, मैं उत्सुकता के साथ आज आपको खोजती हूँ और मुझ में कुछ अच्छा करने की उम्मीद रखती हूँ।