परन्तु परमेश्वर ने जगत के मूर्खों को चुन लिया है, कि ज्ञान वालों को लज्जित करे; और परमेश्वर ने जगत के निर्बलों को चुन लिया है, कि बलवानों को लज्जित करे। – 1 कुरिन्थियों 1:27
परमेश्वर ने मुझे उसका मुँह होने और उसका वचन सीखाने के लिए चुना है। लोग मेरी सुनते है क्योंकि परमेश्वर ने मुझे उसके लिए बोलने को अभिषिक्त किया है – यह मेरे जीवन के लिए उसकी मंजिल का एक हिस्सा है। और परमेश्वर किसी को भी चुनेगा जिसके द्वारा वह कार्य करना चुनता है। उसमें आप भी शामिल है।
परमेश्वर किसे इस्तेमाल करता है? बाइबल कहती कि वह अविश्वसनीय लोगों को चुनता है। वह आपके और मेरे जैसे साधारण लोगों को इस्तेमाल करता है।
जब मैंने सुसमाचार प्रचार करना आरम्भ किया, मेरे कुछ मित्रों ने मुझे अस्वीकृत किया – उन्होंने सोचा कि मैं एक स्त्री हूँ इसलिए मुझे यह नहीं करना चाहिए। वास्तव में उन्होंने मुझे बताया कि मैं वो नहीं कर सकती हूँ।
पर मैं इसलिए यह कर रही थी क्योंकि परमेश्वर ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा था, और मैंने भरोसा किया कि अगर उसने मुझे बताया कि मैं इसे कर सकती हूँ, तब मैं इसे कर सकती हूँ। वही बात आपके लिए भी सत्य है। अगर आप उस एक लक्ष्य को पाने के इच्छुक है जो उसने आपके हृदय में रखा है, तो परमेश्वर आपके द्वारा कुछ महान कर सकता है।
प्रत्येक सामान्य व्यक्ति परमेश्वर के लिए शक्तिशाली ढंग से इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको केवल विश्वास करना है कि वह आपको इस्तेमाल कर सकता और आपको उस लक्ष्य या दर्शन को स्वीकार करने के लिए साहसी होना है जो वह आपके दिल में रखता है। आपको चुना गया है!
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, क्योंकि आपने मुझे चुना है, मैं उस मंजिल पर शंका नहीं करूँगी जो आपके पास मेरे लिए है। आप में एक उद्देश्य मुझे देने के लिए आपका धन्यवाद।