परमेश्वर की उसके वचन के द्वारा सुनें

तेरा वचन जो तेरे भय मानने वालों के लिये है, उसको अपने दास के निमित्त भी पूरा कर। (भजन संहिता 119:38)।

परमेश्वर अपने वचन के द्वारा हम से बात करता है और उसका वचन हमारी सहायता के लिए, हमारा मार्गदर्शन करने, और हमारे प्रतिदिन के जीवनों में हमें उत्साहित करने के लिए तैयार किया गया है। हम हर स्थिति में उसकी आवाज सुन सकते है क्योंकि हम भिन्न-भिन्न स्थितियों में प्रार्थना करने के लिए कई बाइबल की आयतों और भागों को पा सकते है। कई बार, हम उन आयतों या भागों को पा सकते है जो असाधारण विशेष, विस्तृत दिशा देते है और अन्य समय हमें बुद्धि के डले को या एक सामान्य आत्मिक सिद्धान्त को लेने और इसे उस विषय में लागू करने की आवश्यकता हो सकती है जिसके साथ हम हल कर रहे है। उदाहरण के लिए, नीचे कई आम, विशेष परिस्थितियों और भावनाओं की सूची दी गई है जिनमें दुश्मन हमें डराता है और उस हर स्थिति के साथ मिलती एक आयत दी गई है।

• जब आप या आपका कोई प्रियजन बीमार है, आप निर्गमन 15:26 के अंतिम भाग की प्रार्थना कर सकते हैः “मैं यहोवा तुझे चंगा करने वाला हूं।”
• जब आप एक मुश्किल के समय में या कुछ जो आपको तोड़ रहा उसमें से निकल रहे है, आप यशायाह 40:29 की प्रार्थना करें: “वह थके हुए को बल देता है और शक्तिहीन को बहुत सामर्थ्य देता है।”
• जब आप भविष्य की चिंता कर रहे है, आप यिर्मायाह 31:17 की प्रार्थना कर सकते है, जो कहती है “यहां पर भविष्य के लिए आशा है।”
• जब आप आर्थिक रूप में संघर्ष कर रहे है, आप भजन संहिता 34:9, 10 की प्रार्थना कर सकते है जो कहती है, “हे यहोवा के पवित्र लोगो, उसका भय मानो, क्योंकि उसके डरवैयों को किसी बात की घटी नहीं होती!”
मैं सचमुच विश्वास करती हूं कि परमेश्वर के वचन में हर प्रश्न का उत्तर और हर आवश्यकता को पूरा करने के लिए बुद्धि है। मैंने तीस सालों से ज्यादा के समय तक परमेश्वर के वचन का मेहनत के साथ अध्ययन किया है और मैं अपने पूरे दिल के साथ ईमानदारी से इसे प्रेम करती हूं।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः भावनाएं आपको भटका सकती है, पर परमेश्वर का वचन आपकी सुरक्षित अगुवाई करता है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon