पर यहोवा यूसुफ़ के संग संग रहा और उस पर करूणा की, और बन्दीगृह के दारोगा के अनुग्रह की दृष्टि उस पर हुई। – उत्पत्ति 39:21
बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके विषय में बाइबल में बताया गया है कि जिन्होंने परमेश्वर की कृपा को प्राप्त किया। चूँकि परमेश्वर लोगों का आदर करनेवाला नहीं है (प्रेरितों 10:34 देखिए) इसीलिए अब हम विश्वास कर सकते हैं कि अब हम जीवन में कृपा प्राप्त करेंगे।
कृपा हमारे लिए उपलब्ध है परन्तु जीवन में बहुत सी अच्छी बातों के समान केवल इसलिए कि यह हमारे लिए उपलब्ध है। इसका यह तात्पर्य नहीं कि हम कभी भी उसमें भाग लेंगे। परमेश्वर हमारे लिए बहुत सी चीज़ें उपलब्ध कराता है जो हम कभी भी प्राप्त नहीं कर पाते और आनंद उठा पाते हैं। क्योंकि हम अपने विश्वास को उस क्षेत्र में कभी भी क्रियाशील नहीं कर पाते हैं। मैं बहुत साहसी हूँ, सीधी बोलती हूँ और जैसा देखती हूँ वैसा बोलने वाली महिला हूँ। बहुत से लोग ऐसे व्यक्तित्व के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर पाते हैं इसलिए मैं जानती हूँ कि मुझे कृपा की ज़रूरत है। मुझे ज़रूरत है कि परमेश्वर लोगों को मेरा हृदय दिखाए और यह विश्वास करने में उनकी सहायता करे कि मैं उनकी सहायता करना चाहती थी। मैं जानती हूँ कि हम सब के पास कुछ व्यक्तित्व की बातें हैं जो लोगों को बूझा सकती है। इसलिए कृपा के लिए प्रार्थना एक बुद्धिमानी की बात है।
जब परमेश्वर हमें कृपा देता है लोग हम पर कृपा करते हैं-और अक्सर बिना किसी कारण के वे उसकी व्याख्या भी कर सकते हैं। यदि तीन लोगों ने समान पद के लिए आवेदन किया हो और वे सभी समान रूप से योग्य हों तो कृपा के अधीन जीने वाला एक व्यक्ति उसे प्राप्त करेगा।
कृपा वास्तव में अनुग्रह का एक भाग है। अंग्रेज़ी नया नियम में अनुग्रह और कृपा शब्द दोनों एक ही यूनानी शब्द “चारिस” से अनुवाद किया गया है। इसीलिए परमेश्वर का अनुग्रह परमेश्वर की कृपा है और परमेश्वर की कृपा परमेश्वर का अनुग्रह है-जो हमारे जीवन में बातों को होने देता है जिन्हें होने की ज़रूरत है, हमारे विश्वास के माध्यम के द्वारा-परमेश्वर की सामथ्र्य हमारे लिए कुछ ऐसा करती है जो न तो हम कमा सकते हैं और न हमारा हक़ है।
मैं जानती हूँ कि कृपा पाने का आपका समय रहा है और मैं निश्चित हूँ कि आप ने इसका अधिक आनंद लिया है। मैं आपको उत्साहित करती हूँ कि इस क्षेत्र में अपने विश्वास को मुक्त करें एक बड़ी रीति से पहले से कहीं अधिक बढ़कर। परमेश्वर से अनुग्रह माँगने में मत डरिए।