परमेश्वर की सबसे बड़ी इच्छा

देखो एक कुंवारी गर्भवती होगी और एक पुत्र जनेगी और उसका नाम इम्मानुएल रखा जाएगा जिसका अर्थ यह है “परमेश्वर हमारे साथ।” (मत्ती 1:23)

यीशु संसार में आया ताकि हम हमारे पापों से छुटकारा पाएं, परमेश्वर को जानें, और उसके उत्तम का हमारे जीवनों में अनुभव कर सकें। वह हमारे साथ करीबी संगति रखना चाहता और हमारे बारे में सबकुछ में निमंत्रण को पाना चाहता है। इसी लिए परमेश्वर के नामों से एक, इम्मानुएल का अर्थ, “परमेश्वर हमारे साथ है।” वह हमारे जीवनों में निकटता से शामिल होते, हमारे साथ होना चाहता है। वह हमारे साथ बात करना और हमारे सभी निर्णयों में अपने आत्मा के द्वारा अगुवाई किया जाना चाहता है। वह चाहता कि हम उसकी आवाज को जानें और उसका अनुसरण करें।

परमेश्वर की इच्छा यह है कि हम साफ-साफ उससे सुनें। वह नहीं चाहता कि हम उलझन और डर में जीवन व्यतीत करते रहें। हमें निर्णायक, सुरक्षित, और आजाद होना है। वह हम में से प्रत्येक के लिए चाहता कि हम हमारी मंजिल को प्राप्त करें और हमारे लिए उसकी योजना की पूर्णता में चलें।

हां, हम एक व्यक्तिगत, करीबी ढंग में परमेश्वर से सुन सकते है। परमेश्वर के साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध की गहराई उसके साथ हमारे करीबी संचार पर आधारित है। वह हम से बात करता है ताकि हम नियमित मार्गदर्शन पाएं, ताजादम हो, बहाल किए, और नए किए जाएं।

किसी के भी प्रति सुनने का पहला कदम, जिस में परमेश्वर भी आता, वह ध्यान लगाकर सुनना है। उसकी तरफ कान को मोड़े और शांत रहे। वह आपको यह बताने के लिए बात करेगा कि वह आपसे प्रेम करता है। वह आपके जीवन के लिए और क्या आपको चाहिए के बारे में चिंता करता है। परमेश्वर आपकी जरूरतों को पूरा करना और जितना कभी आप सोच सकते या कल्पना कर सकते उससे ज्यादा करना चाहता है (देखें इफिसियों 3:20)। वह आपको कभी ना छोड़ेगा ना आपको कभी त्यागेगा (देखें इब्रानियों 13:5)। उसकी सुनें और आपके जीवन के सभी दिनों में उसका अनुसरण करें।

आप परमेश्वर से संबंधित है; आप उसकी एक भेड़ है, और भेड़ चरवाहे की आवाज पहचानती है – वह अजनबी की आवाज के पीछे नहीं जाएगी (देखें यूहन्ना 10:14,15)। आप परमेश्वर से सुन सकते है; यह मसीही होते हुए आपकी विरासत का एक भाग है। इसके विपरीत किसी अन्य बात पर विश्वास मत करें!


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः आपके लिए परमेश्वर का एक उपहार धार्मिकता, शांति, आनन्द और निकटता से भरा एक नया जीवन है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon