परमेश्वर के चरित्र को जानें

परमेश्वर के चरित्र को जानें

परखकर देखो कि यहोवा कैसा भला है! क्या ही धन्य है वह पुरूष जो उसकी शरण लेता है। -भजनसंहिता 34:8।

यह महत्वपूर्ण है कि हम परमेश्वर के चरित्र को जानें। क्यों? यह हमें समझदारी देता है। अगर हम परमेश्वर के चरित्र को नहीं जानते तो हम कैसे जान सकते कि कौन परमेश्वर से है और कौन परमेश्वर से नहीं? यहां पर परमेश्वर के तीन चरित्र गुण है जो मुझे वह कौन है और क्या कर रहा है के साथ लय में बने रहने में मेरी सहायता करते हैः

  1.  न्यायः परमेश्वर न्याय का परमेश्वर है। शब्द “न्याय” इतना अद्भुत है क्यों कि इसका अर्थ यह है कि वह हमेशा कुछ भी जो गलत है उसे सही करेगा। यह मुझे जब तब मेरे साथ गलत बर्ताव होता तो चिन्ता ना करने वाला बनाता है क्योंकि मैं जानती हूँ कि परमेश्वर न्याय करेगा। वह न्यायी है।
  2. भलाईः परमेश्वर भला है-यह सच्चाई कभी बदलती नहीं। और वह हर समय भला है, केवल कभी-कभार नहीं जबकि बातें आपके ढंग अनुसार होती है। भजन संहिता 34:8 कहती है, परखकर देख कि यहोवा कैसा भला है…। जब बातें बुरी होती है, तो मैं परमेश्वर की भलाई में बड़ी प्रेरणा को पाती हूँ।
  3. पवित्रताः परमेश्वर पवित्र और धर्मी है, और वह हमें पवित्र, शुद्ध पाप की गंदगी से साफ और आजाद करना चाहता है। ईमानदारी से, इसने परमेश्वर के साथ मेरी यात्रा में मुझे यह पहचानने में सहायता की है कि कुछ भी जो वह करता सही है, चाहे मैं इसे पसन्द करूँ या ना करूँ। यह उसके साथ बने रहने में मेरी सहायता करता है।

सिर्फ यह तीन गुण ही परमेश्वर की विशेषताएं नहीं है, पर वह मेरे लिए सबसे विशेष और शक्तिशाली है।

मैं आपको कुछ समय इन गुणों पर, और अन्य परमेश्वर के गुण जो आपके लिए महत्वपूर्ण है पर ध्यान करने के लिए कुछ समय खर्च करने को उत्साहित करते है। जब आप अध्ययन करते कि वह कौन है, पवित्र आत्मा उसके गुणों को आपके अपने व्यक्तित्व में मिलाने में सहायता करेगा। आपके प्रतिदिन के जीवन में उनका अभ्यास करना आरम्भ करें और फिर देखना परमेश्वर क्या करता है…” परखकर देखो” वह कितना भला है!


आरंभक प्रार्थना

परमेश्वर, आप अद्भुत है! आपका न्याय, भलाई, पवित्रता और अनगिनत अन्य गुण मुझे अचम्भित करते और मुझे याद कराते कि आप कितने महान है। निरंतर चरित्र के बारे मुझे याद कराते रहें ताकि मैं और ज्यादा आपके समान बन सकूँ।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon