परमेश्वर के प्रेम का स्वभाव

परमेश्वर के प्रेम का स्वभाव

परन्तु परमेश्वर ने जो दया का धनी हैः अपने उस बड़े प्रेम के कारण, जिससे उसने हम से प्रेम किया। जब हम अपराधों के कारण मरे हुए थे, तो हमें मसीह के साथ जिलाया; (अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है।) – इफिसियों 2:4-5

कई बार जब जीवन निराश करने वाला होता है, सबसे उत्तम बात जो हम कर सकते वह स्वयं को परमेश्वर के प्रेम के स्वभाव के बारे में याद कराना है।

सबसे महत्वपूर्ण बातें जो बाइबल कहती उनमें से एक यह है कि जब हम पापी ही थे, मसीह हमारे लिए मर गया (देखें रोमियों 5:8)। उसने हमें उसके प्रेम के हकदार होने तक का इंतजार नहीं किया। वह हम से बेशर्ता प्रेम करता है। ईमानदारी से, यह समझना हम में से बहुतों के लिए मुश्किल है क्योंकि हम जब जीवन में सब कुछ कमाने के इतने आदी हो गए है।

हमारे लिए उसके महान, अद्भुत और त्रीव प्रेम के कारण, परमेश्वर ने अपने जीवन को हमारे लिए मुफ्त में दे दिया। यह क्रातीकारी प्रेम है – वास्तविक, क्रांतीकारी प्रेम जो स्वयं को देता है क्योंकि यह कुछ भी और करके संतुष्ट नहीं होता।

यह परमेश्वर का बेशर्ता प्रेम है जो हमें उसकी तरफ खींचता है, उसका अद्भुत अनुग्रह जो हमारे पाप को मिटाता, और उसका शक्तिशाली बलिदान जो कि उसकी उपस्थिति में जानें के लिए मार्ग बनाता है। उसका प्रेम कभी भी छोड़ता नहीं, हिम्मत नहीं हारता, और कभी भी आपको त्यागता नहीं। आप जब कभी भी उदास या निराश महसूस करते, परमेश्वर के आपके लिए महान प्रेम को याद रखें।


आरंभक प्रार्थना

परमेश्वर, आपका प्रेम हम पर हावी होता है। जब मैं इसे महसूस भी नहीं करती, मैं जानती हूँ कि आपका प्रेम कभी भी हिम्मत नहीं हारता। आपने अपना सब कुछ मेरे लिए दे दिया, और मुझे इस पर बिल्कुल भी संदेह नहीं कि आप मुझ से प्रेम करते है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon