वह लोगों को विदा करके, प्रार्थना करने को अलग पहाड़ पर चला गया; और साँझ को वह वहां अकेला था (मत्ती 14:23)
एक शांत स्थान पर परमेश्वर के साथ अकेले समय खर्च करना मेरे लिए महत्वपूर्ण है और मैं विश्वास करती हूँ कि यह आपके लिए भी महत्वपूर्ण है। मेरे घर में एक दफ्तर है जहां मैं मेरे दिन को आरम्भ करने से पहले हर सुबह परमेश्वर से मिलने के लिए जाती हूँ। इसके अलावा, साल में एक बार मैं कुछ दिनों के लिए दूर जाना और अकेले रहना चाहती हूँ। परमेश्वर पर केंद्रित होते और अतिरिक्त शांत समय की मुझे जरूरत होती है और मैं इसका आनन्द लेती हूँ।
ज्यादातर लोग साल में एक बार छुट्टियां लेते है और हर सप्ताह किसी न किसी किस्म के मनोरंजन की योजना बनाते है। हम मनोरंजन और आराम को चाहते है, और इसके साथ कुछ भी गलत नहीं है। हमें संतुलित, सेहतमंद जीवन और भावनाओं को कायम रखने के लिए इसकी जरूरत होती है। पर वास्तव में हमें और भी ज्यादा आत्मिक छुट्टियों की आवश्यकता होती है और यह हमारी सप्ताहिक समय सूची या वार्षिक कैलेंडर जो हम बनाते उस में पहले स्थान पर होना चाहिए।
केवल कल्पना करें कि किसी भी अन्य बात के लिए बुकिंग करने से पहले हम उसके साथ अपने समय को पहले सुनिश्चित करें। मैं युनाईटेड स्टेटस और बाहर सभाएं करती रहती हूँ और उन लोगों की गिनती से बहुत प्रभावित होती हूँ जो इन सभाओं के लिए छुट्टियां लेते और समय लेकर आते है। मैं सदा उनकी प्रशंसा करती हूँ और जानती हूँ कि परमेश्वर उनके चुनावों पर गर्व करता है। वह आत्मिक रूप से बढ़ेंगे क्योंकि वह परमेश्वर के साथ समय खर्च करने के लिए कुछ बलिदान कर रहे है।
किसी मुश्किल या दुखदायक घटना का इंतजार ना करें जो आपकी स्थिति पर उत्तर खोजने के लिए परमेश्वर के साथ आपको समय को व्यतीत करने के लिए मजबूर करें। सबसे पहले और नियमित परमेश्वर को खोजें, और तब आप पहले से आत्मिक तौर पर मजबूत होंगे और कुछ भी जो आता के साथ हल करने के योग्य होंगे। अगर यीशु को परमेश्वर पिता के साथ अकेले होने की आवश्यकता थी, तब निश्चय ही हमें इसकी आवश्यकता है।
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः अभी इसी समय अपना कैलेंडर निकाले और परमेश्वर के साथ अपने विशेष समय सूची में रखें।