हे प्रियो, हम आपस में प्रेम रखें; क्योंकि प्रेम परमेश्वर से है। जो कोई प्रेम करता है, वह परमेश्वर से जन्मा है और परमेश्वर को जानता है। 1 यूहन्ना 4:7
जितना अधिक हम हमारे प्रति के परमेश्वर के बिन शर्त प्रेम पर मनन करते हैं, उतना ही अधिक हम वास्तव में इसका अनुभव करने लगते हैं। मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप आपके प्रति के परमेश्वर के प्रेम के प्रति सचेत और जागरूक रहने का अभ्यास करें। इफिसियों 3 में पौलुस ने प्रार्थना की कि लोग उनके अपने लिए परमेश्वर के प्रेम का अनुभव करें। यही वह जीवन है जो परमेश्वर चाहता है कि हम जीएं—एक ऐसा जीवन जहां हम वास्तव में उसके कभी न खत्म होने वाले, बिन शर्त प्रेम को जानते और अनुभव करते हैं।
मैं परमेश्वर के प्रेम के बारे में के शास्त्रवचनों को सीखने के माध्यम से मेरे लिए परमेश्वर के प्रेम के प्रति जागरूक हो गई। मैंने उन पर मनन किया और उन्हें अपने मुंह से स्वीकार किया। मैंने इसे महीनों तक बार-बार किया, और हर समय मेरे प्रति के उसके बिन शर्त प्रेम का प्रकाशन मेरे लिए एक वास्तविकता बनता गया। आपके साथ भी ऐसा ही हो सकता है। यदि आप पिता के प्रेम के हर वादे पर दृढ़ खड़े होकर परमेश्वर के वचन का अध्ययन करेंगे, तो आप उस जीवन बदलने वाले प्रकाशन में जीना सीखेंगे कि आप से प्रेम किया गया है। इसके बारे में इस तरह सोचें: आपके जीवन में कभी भी एक पल ऐसा नहीं होता है जब आप से प्रेम नहीं किया गया है।
आप से प्रेम किया गया है!