परमेश्वर हमें सुधारने के लिए बोलते हैं

प्रभु, जिस से प्रेम करता है, उसकी ताड़ना भी करता है। (इब्रानियों 12:6)

हम सभी को कई बार सुधार की आवश्यकता होती है, और मेरा मानना है कि परमेश्वर की इच्छा हमसे बात करना है, और हमें सुधारने के लिए अन्य लोगों या स्थितियों का उपयोग करने से पहले खुद ही हमें सुधारना है। सुधार, स्वीकार करने के लिए सबसे मुश्किल चीजों में से एक है, खासकर जब यह दूसरों के माध्यम से आता है, इसलिए परमेश्वर पहले निजी तौर पर मामलों से निपटने में हमारी मदद करना पसंद करते हैं। यदि हम यह नहीं जानते कि हम उसे निजी तौर पर हमें कैसे सुधारने दें, या हम उसे स्वीकार नहीं करेंगे, तो वह हमें उन तरीकों से सुधार सकता हैं जो अधिक सार्वजनिक हैं।

एक बार हम विदेश में सेवकाई कर रहे थे। मैं एक भोजनालय में वेटर को यह बताने की कोशिश कर रही थी कि मैं क्या खाना चाहती हूं, लेकिन वह आधिक अंग्रेजी नहीं बोल सकता था, और मैं उसकी भाषा बिल्कुल नहीं बोल सकती थी। निराशा जल्द ही मेरे दृष्टिकोण और स्वर में स्पष्ट हो गई। मैं उन लोगों के सामने खराब व्यवहार कर रही थी जो जानते थे कि मैं सेवकाई करने के लिए उस देश में थी और निश्चित रूप से, उनके लिए मेरा उदाहरण महत्वपूर्ण था।

मुझे पता था कि मैंने बुरी तरह से व्यवहार किया था, लेकिन परमेश्वर चाहते थे कि मैं वास्तव में यह जानूं, इसलिए जब डेव और मैं अपने होटल के कमरे में वापस आए, तो डेव ने इस घटना का उल्लेख किया और कहा कि मैंने दूसरों के लिए एक अच्छा उदाहरण स्थापित नहीं किया है।

हालांकि मैं जानती थी कि वह सही थे, और मैं जानती थी कि परमेश्वर यह सुनिश्चित करने के लिए उसका उपयोग कर रहे थे कि मुझे पूरी तरह से एहसास हो कि मेरा व्यवहार कितना महत्वपूर्ण है, मेरा झुकाव इस बात की ओर था कि डेव को बताऊँ कि पहले भी इसी तरह उसने व्यव्हार किया था। अगर मैंने ऐसा किया होता, तो मुझे सही मायने में सुधार नहीं मिलता, और फिर परमेश्वर को मुझे किसी और तरीके से सुधारना पड़ता – शायद इस तरह से जो अधिक शर्मनाक या दर्दनाक होता।

प्रार्थना करना शुरू करें और परमेश्वर से अनुरोध करें कि वो आपके लिए उससे सुधार को स्वीकार करने में मदद करें, और आपको यह पहचानने में मदद करने के लिए कि वह अन्य लोगों के माध्यम से सुधार भेज रहे हैं, यह जानते हुए कि यह हमेशा आपके भले के लिए है।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः परमेश्वर के सुधार का विरोध ना करें।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon