इसी रीति से आत्मा भी हमारी दुर्बलता में सहायता करता है, क्योंकि हम नहीं जानते, कि प्रार्थना किस रीति से करना चाहिए; परन्तु आत्मा आप ही ऐसी आहें भर भरकर जो बयान से बाहर है, हमारे लिये बिनती करता है। (रोमियों 8:26)
परमेश्वर का वचन हमें यह सिखाता है कि केवल परमेश्वर का आत्मा ही परमेश्वर के विचारों को सही रूप से जानता है और इस कारण से, हमें उसकी आवश्यकता है कि वह हमारे लिए मध्यस्थता करें और हमें मध्यस्थता करने और हमारी प्रार्थनाओं में हमारा नेतृत्व करें।
यदि हम परमेश्वर की इच्छा के अनुसार प्रार्थना करते हैं, जो मैं मानती हूं कि आप करना चाहते हैं, तो हमें यह जानना होगा कि परमेश्वर क्या सोच रहें और वह क्या चाहते हैं। कई बार, हम उन चीजों को महसूस नहीं कर सकते, लेकिन पवित्र आत्मा महसूस करता है, इसलिए वह हमारी ओर से मध्यस्थता करता है। मुझसे जितना संभव है उतनी अच्छी प्रार्थना मैं करती हूं, लेकिन मैं बहुत आभारी हूं कि पवित्र आत्मा मेरा प्रार्थना साथी है, और वह मेरे लिए प्रार्थना कर रहा है। हम परमेश्वर के वचन से यह भी जानते हैं कि हमारे जीवन में चाहे जो भी हो, हम परमेश्वर पर भरोसा कर सकते हैं कि वह हमारे लिए हर चीज में तब तक भलाई करेंगे, जब तक हम प्रार्थना करते रहें, परमेश्वर से प्रेम करते रहें, उसकी इच्छा पूरी करते रहें।
आज का वचन, रोमियों 8:26 के ठीक बाद रोमियों 8:28 है, जो कहता हैः “और हम जानते हैं, कि जो लोग परमेश्वर से प्रेम रखते हैं, उनके लिये सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न करती है [यह एक योजना में ठीक बैठता है]; अर्थात उन्हीं के लिये जो उसकी इच्छा के अनुसार बुलाए हुए हैं [परमेश्वर उनके श्रम में भागीदार हैं]।” यह जानकर सुख मिलता है कि परमेश्वर ने उसके पवित्र आत्मा को प्रार्थना सहित हर चीज में हमारी सहायता करने के लिए भेजा है। ऐसी कोई स्थिति नहीं है जिसे वह हमारे लिए भलाई में नहीं बदल सकता। जब आप आज प्रार्थना करते हैं, तो पवित्र आत्मा से आपकी सहायता करने के लिए कहें। यहां तक कि अगर आपको इतनी गहरी चोट लगी है कि आप सिर्फ कराह सकते हैं, तौभी पवित्र आत्मा सटीकता के साथ परमेश्वर को यह व्यक्त कर सकता है और आपके लिए आपका जवाब ला सकता है। आपके पास एक ईश्वरीय सहायक है जो हर समय आपके साथ है इसलिए उसके साथ बात करना सुनिश्चित करें।
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः आप पवित्र आत्मा पर भरोसा कर सकते हैं कि वह आपके लिए पूरी तरह से मध्यस्थता कर सकता है।