पवित्र आत्मा एक सज्जन पुरूष है

यह इसलिए हुआ, कि अब्राहाम की आशीष [वायदा] मसीह यीशु में अन्यजातियों तक पहुँचे [सभी] विश्वास के द्वारा [पवित्र] आत्मा को प्राप्त करें, जिसकी प्रतिज्ञा हुई है (गलातियों 3:14)

इस पुस्तक में, मैंने पवित्र आत्मा के बारे में और आत्मा के साथ भरने के बारे में बहुत कुछ लिखा है, और मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि जब आप इन पन्नों में से अपनी यात्रा को करते है तो इन ढंगों में आपको पवित्र आत्मा को जानने का एक अवसर होगा। पवित्र आत्मा एक सज्जन पुरूष है। वह बिना निमंत्रण के जबरदस्ती आपके जीवन में स्वयं को नहीं लेकर आएगा। वह आपको भरेगा, पर केवल तब जब आप ऐसा करने के लिए उसे कहते है। लूका 11:13 में, यीशु वायदा करता है कि परमेश्वर उन्हें पवित्र आत्मा देगा जो उससे माँगते है। और याकूब 4:2 हमें बताती है कि हमारे पास कुछ वस्तुएं इसलिए नहीं होती क्योंकि हम उन्हें माँगते नहीं है।

मैं आपको साहस के साथ परमेश्वर के पास जाने और प्रतिदिन आपको पवित्र आत्मा से भरना माँगने को उत्साहित करती हूं। प्राप्त करने की उम्मीद के साथ माँगे। दुविधा में मत जाएं या अपने दिल में शंका को मत भरने दें, पर विश्वास के साथ माँगे। विश्वास करें कि आप प्राप्त करेंगे, और परमेश्वर का धन्यवाद करें कि वह आपके जीवनों में रहता है। परमेश्वर एक मनुष्य नहीं, कि वह झूठ बोले (देखें गिनती 23:19)। वह जब कोई भी विश्वास से बाहर कदम बढ़ाता तो अपने वचन को पूरा करने में वफादार है, इसलिए माँगे और प्राप्त करें ताकि आपका आनन्द पूरा हो (देखें यूहन्ना 16:24)।

आज का वचन कहता है कि हम विश्वास के द्वारा आत्मा के वायदे को प्राप्त करते है। उपहार किसी पर थोपा नहीं जा सकता; वह देने वाले के द्वारा पेश किया जाना चाहिए और फिर उनके द्वारा प्राप्त किया जाता जिनको यह दिया जाना है। परमेश्वर अपने आत्मा की पेशकश करता है, आपको केवल आराम करना और विश्वास के द्वारा इसे प्राप्त करने की आवश्यकता है।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः निरंतर माँगने और परमेश्वर से आपकी आवश्यकताओं को लगातार माँगने के बारे में कभी शर्मिन्दगी महसूस ना करें।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon