पवित्र आत्मा से भरे और भला करें

 पवित्र आत्मा से भरे और भला करें

…पर आत्मा से परिपूर्ण होते जाओ। – इफिसियों 5:18

हम सब जानते है कि शैतान हमें पाप की परीक्षा में डालता है, और एक ढंग में, आप कह सकते है परमेश्वर भी हमारी “परीक्षा” लेता है। परमेश्वर हमें भला करने के लिए परखता, या उन्नत करता है। और जब वो ऐसा करता है, शैतान अक्सर हमारे ढंग के अनुसार इसे करने के लिए तर्क का कारण देता हुआ हमारे मनों पर हमला करता है। जब हम उस में गिर जाते, तब वह भला करने और आशीषित होने के अवसर को हम से चोरी करता है।

ऐसा प्रतीत होता है कि जितना हम गलत करने की परीक्षा का सामना करते उससे ज्यादा हम भला करने की परीक्षा का सामना करने में उत्तम होते है। लेकिन यह इस तरह से नहीं होना चाहिए।

याकूब 4:7 कहती है, परमेश्वर के अधीन हो जाओ। शैतान का सामना करो, और वह तुम से दूर भाग जाएगा। यह एक दोहरी बात है। आप परमेश्वर के अधीन हुए बिना शैतान का सामना नहीं कर सकते है। और आप शैतान का सामना किए बिना परमेश्वर के अधीन नहीं हो सकते।
इफिसियों 5:18 हमें पवित्र आत्मा के साथ सदा भरने के लिए कहती है। जब आप आत्मा से भरे होते है, आप परमेश्वर के अधीन होते है और आप शैतान का सामना कर सकते और लड़ाई जीत सकते है।


आरंभक प्रार्थना

परमेश्वर, मुझे पवित्र आत्मा के साथ भरे। मैं स्वयं को आपके अधीन करती हूँ और आज भला करने और लोगों को आशीषित करने की पवित्र आत्मा की प्रेरणा का अनुसरण करना चाहती हूँ।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon