प्रत्येक दिन आनंदित रहें

प्रत्येक दिन आनंदित रहें

आज वह दिन है जो यहोवा ने बनाया है; हम इसमें मगन और आनन्दित हों। भजन संहिता 118:24

सेवकाई में मेरी सबसे बड़ी अभिलाषाओं में से एक यह देखना है कि लोग उस जीवन की गुणवत्ता का पूरी तरह से आनंद लें जो यीशु हमें देने के लिए मरा था – न केवल इसके बारे में पढ़ें या इसके बारे में बात करें, बल्कि इसमें चलें और इसे दैनिक वास्तविकता के रूप में अनुभव करें।

बहुत से लोग, जिनमें मैं भी शामिल हूं, अत्यंत लक्ष्योन्मुख होते हैं। हम कल पर इतना ध्यान केंद्रित करते हैं कि हम अक्सर आज की सराहना करने और आनंद लेने में असफल हो जाते हैं क्योंकि हम हमेशा आगे की सोच रहे होते हैं, अगली घटना को देखते हुए, अगले असाइनमेंट को पूरा करने के लिए काम करते हुए, और यह देखते हुए कि हम अपनी टू-डू सूचियों में से किन चीजों को चेक कर सकते हैं।

हमारा तेज़-तर्रार, उच्च दबाव वाला समाज हमें जितना जल्दी हो सके उतने जल्दी चीजों को पूरी करने का आग्रह करता है-ताकि हम और भी अधिक हासिल कर सकें। इन वर्षों में, मैंने सीखा है कि एक के बाद एक लक्ष्य की तीव्र खोज हमें जीवन के कुछ आनंद प्रदान करने से चूक सकती है। परमेश्वर के पास ऐसे उद्देश्य और योजनाएं हैं जो वह चाहता है कि हम अपने सांसारिक जीवन के दौरान पूरा करें, लेकिन वह यह भी चाहता है कि हम अपने हर दिन का आनंद लें और इसका अधिकतम लाभ उठाएं। परमेश्वर अक्सर मुझे हर पल में जीने की याद दिलाता है!

जितना अधिक आप परमेश्वर के करीब आते हैं, उतना ही अधिक आप महसूस करेंगे कि वास्तव में धीमा होना और उसमें अपने जीवन का आनंद लेना ठीक है। परमेश्वर की इच्छा है कि आप प्रतिदिन उसके प्रेम, उसकी शांति और उसके आनंद का अनुभव करें।


आज वह दिन है जो परमेश्वर ने आपको दिया है; इसमें आनंदित और प्रसन्न रहना चुनें।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon