बदलाव के लिए एक इच्छुकता

बदलाव के लिए एक इच्छुकता

मैं आज आकाश और पृथ्वी दोनों को तुम्हारे सामने इस बात की साक्षी बनाता हूँ, कि मैं ने जीवन और मरण, आशीष और शाप को तुम्हारे आगे रखा है; इसलिए तू जीवन ही को अपना ले, कि तू और तेरा अंश दोनों जीवित रहें। -व्यवस्थाविवरण 30:19

जब मैं नौ साल की थी तो मैंने धूम्रपान शुरू कर दिया था। मैंने इसे पसंद किया क्योंकि यह मुझे आराम देता था, और लम्बे समय तक, मैं इसे छोड़ना नहीं चाहती थी। जब तक मैंने जाना कि मुझे इसे छोड़ना चाहिए, मैं छोड़ना नहीं चाहती थी क्योंकि मैंने सोचा कि मैं मोटी हो जाऊँगी। यह कई सालों तक मेरा बहाना था। फिर मैं इस क्रम में फँस गई जहां मैं छोड़ देती और फिर शुरू कर देती, छोड़ती और फिर आरम्भ कर देती।

पर मैं फिर उस संकटमय स्थिति में पहुँची जब मैं इतना ज्यादा धूम्रपान करना चाहती थी कि मैं चर्च के दौरान बाहर जाकर अपनी कार में बैठकर धूम्रपान करना आरम्भ कर देती। उसी समय मैंने जाना कि मुझे बदलाव करना था।

यहां पर आम तौर पर एक संकटमय स्थिति आती है जहां पर हम बहुत से बदलाव के इच्छुक होते है। उदाहरण के लिए, कई बार व्यक्ति को सही खाना आरम्भ करने के लिए हृदय आघात आता है। पर आपको आपकी संकटमय स्थिति तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। आप मुश्किल निर्णय ले सकते और कह सकते है, “बस अब। मैं इसे छोड़ दूँगी।”

बाइबल कहती है कि हम जीवन को चुन सकते है। परमेश्वर ने आपको समर्थन और बदलाव की योग्यता प्रदान की हुई है, पर आपको इच्छुक होना होगा, नहीं तो आपकी संकटमय स्थिति आप पर भारी होगी। उस हद तक पहुँचने से पहले जीवन को चुनना ज्यादा आसान है।

कुछ देर के लिए थोड़ा बेअराम होने से मन डरें। मुझे आखिरकार, धूम्रपान से आजादी मिल गई, और यह आसान नहीं था…पर मुझे यह अकेले नहीं करना पड़ा था।

अगर आप सोचते कि आप बदलाव के लिए तैयार नहीं है, तो इसे परमेश्वर के पास लेकर जाएं और कहें, “मेरी सहायता करें, मेरी सहायता करें, मेरी सहायता करें।”

सुसमाचार यह है, परमेश्वर की सहायता और जीवन को चुनने के आपके निर्णय के साथ, आप सचमुच उत्तम के लिए स्थाई बदलाव कर सकते है।


आरंभक प्रार्थना

परमेश्वर, आपने मुझे एक चुनाव दिया है, और मैं जीवन को चुनती हूँ! मैं जानती हूँ कि बदलाव मुश्किल है, पर मैं आपसे मेरी सहायता करना माँगती हूँ। आपकी सहायता और बदलाव के लिए मेरी इच्छुकता के साथ, मैं जानती हूँ कि मैं किसी भी बाधा पर जय पा सकती हूँ।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon