
हे प्रियो अपना पलटा न लेना; परन्तु क्रोध को अवसर दो, क्योंकि लिखा है, पलटा लेना मेरा काम है, प्रभु कहता है मैं ही बदला दूंगा। – रोमियों 12:19
जब कोई आपको क्रोधित करता है, तब शैतान हमें नाराज रखना चाहता है। दया और क्षमा के साथ जवाब देना उसके बिल्कुल विपरीत है जो दुश्मन चाहता है कि आप करें, क्योंकि यह आपको नाराज रखने की उसकी योजना को हराता है। यह स्वाभाविक ही नहीं आता, पर जब हम वो करते जो हम कर सकते, परमेश्वर वो करेगा जो हम नहीं कर सकते।
जब कोई आपको नाराज या आहत करता, तब हम में से बहुतों का एक स्वाभाविक जवाब उनसे वापस बदला लेना होता है। पर अगर आप उनसे बदला लेते है, आप असल में क्या प्राप्त करेंगे? आप केवल उन्हें क्रोधित बनाते है और वह आपसे फिर बदला लेने का प्रयास कर सकते है। यह चक्र कभी भी समाप्त नहीं होता!
अगर हम क्रोधित ही रहें, तो हम केवल मूर्ख बन रहे है। हमें क्रोध को और जिन लोगों ने हमें क्रोधित किया उन्हें परमेश्वर को सौंप देना और उसे इसकी परवाह करने देना है… पलटा लेना मेरा काम है, प्रभु कहता है मैं ही बदला दूंगा।
परमेश्वर पर भरोसा रखें और वह आपकी परवाह करेगा और आपकी सुरक्षा करेगा। जो हुआ आप उसे बदल नहीं सकते, पर जब आप इसे परमेश्वर को सौंपते है, वह इसे आपके जीवन में कुछ भले के लिए इस्तेमाल करेगा।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, मैं विश्वास करती हूँ कि बदला लेना आपका काम है और क्रोध में वापस लोगों से वही व्यवहार करना आप नहीं चाहते कि हम ऐसा करें। मैं अपना क्रोध आपको देती हूँ और भरोसा करती हूँ कि आप मेरी देखभाल करेंगे।