बुद्धि के वचन

क्योंकि एक को [पवित्र] आत्मा के द्वारा [बोलने की सामर्थ्य] बुद्धि की बातें दी जाती हैं। (1 कुरिन्थियों 12:8)।

पहला कुरिन्थियों 1:30 कहती है कि यीशु परमेश्वर से हमारे लिए बुद्धि बनाया गया है। और नीतिवचन की पुस्तक का लेखक बार-बार हमें बुद्धि को खोजने और इसे प्राप्त करने के लिए जो भी हम कर सकते वह करने के लिए कहता है। बुद्धि सभी लोगों के लिए उपलब्ध है, पर “बुद्धि का वचन” एक उससे अलग किस्म की बुद्धि है बजाय इसके जो हरेक के पास होती है।
सारी बुद्धि परमेश्वर से है, और यहां पर बुद्धि है जो अनुभव से सीखी और बौद्धिक रूप से प्राप्त की जा सकती है। यह आज के वचन में वर्णन यह बुद्धि का वचन वह नहीं है। बुद्धि का वचन आत्मिक मार्गदर्शन का एक रूप है। जब यह कार्य कर रहा है, तब एक व्यक्ति को अलौकिक ढंग में पवित्र आत्मा के द्वारा बताया जाता कि कैसे एक विशेष ढंग में एक निश्चित मुद्दे को हल करना है, वह जो हमारी स्वाभाविक समझ या अनुभव से परे है और जो परमेश्वर के उद्देश्य के साथ मेल में है।1

हम अक्सर इस वरदान में इसको पहचाने बिना ही इसमें कार्य करते है। हम किसी को कुछ कह सकते है जो हमारे लिए साधारण प्रतीत हो सकता है, पर कुछ सुनने वाले के लिए यह उसकी स्थिति के लिए एक शानदार बुद्धि का वचन होता है।

मैंने बच्चों से बुद्धि के वचनों को प्राप्त किया है जिसके लिए मुझे यकीन है कि उन्हें पता भी नहीं था कि वह क्या कह रहे थे। पवित्र आत्मा मेरे ध्यान को खींचने का प्रयास कर रहा था और वह एक ऐसे स्रोत का इस्तेमाल कर रहा था जिसके लिए मुझे पता था कि वह बात कर रहा है। बुद्धि के वचनों को परमेश्वर से माँगे और उनके द्वारा मार्गदर्शन की उम्मीद रखें।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः बुद्धि को खोजें क्योंकि सही पल में बोला गया एक भी बुद्धि का वचन जीवन बदलने वाला हो सकता है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon