बुरी आदतों को तोड़ना

बुरी आदतों को तोड़ना

बुराई से न हारो, परन्तु भलाई से बुराई को जीत लो। -रोमियों 12:21

जब हम ने मसीह के साथ हमारे संबंध को आरम्भ किया, हमने परमेश्वर के वो लोग बनने की एक जीवनभर की यात्रा को आरम्भ किया जो होने के लिए उसने हमें बनाया था। इस प्रक्रिया में, हम सीखते है कि कैसे हमारी कमजोरियों पर जय पाने और परमेश्वर की ताकत में जीवन व्यतीत करना है। इसका अक्सर अर्थ बुरी आदतों को तोड़ना सीखना है।

कई सालों से जब भी मेरे मार्ग में रूकावट आती तो मुझे परेशान हो जाने की आदत थी। हो सकता है आपकी वह आदत ना हो। हो सकता है आप चुगली करते या बहुत ज्यादा कॉफी पीते या बहुत ज्यादा टी. वी. देखते या उन वस्तुओं के लिए पैसा खर्च करते हों जिनकी आपको जरूरत नहीं है। चाहे बुरी आदत जो भी हो, आप इसे तोड़ सकते है।

मैं यह नहीं कहने जा रही हूँ कि बुरी आदत को तोड़ना आसान है, पर यह परमेश्वर की इच्छा है कि हम हमारी बुरी आदत पर अधिकार रखें। वह नहीं चाहता कि हम हमारी भावनाओं के द्वारा “इधर-उधर नियंत्रण” किए जाएं वह चाहता है कि हम जय पाएं।

एक बुरी आदत को तोड़ना अच्छे चुनावों की एक श्रृंखला को शुरू करने की माँग करता है-एक के बाद एक। हम में से ज्यादातर पवित्र आत्मा की सहायता के बिना वो खुद करने का प्रयास करेंगे। पर अंत हम जानते है कि परमेश्वर ने हमारी सहायता किए बिना हम परमेश्वर को प्रसन्न नहीं कर सकते।

ऐम्पलीफाईड बाइबल पवित्र आत्मा को हमारा “सामर्थक” करके हवाला देती है। वह सदा पास में रहता कि अगर हमें कोई परेशानी होती और हमें सहायता की आवश्यकता होगी तो वह वहां है। पर वह बिना निमंत्रण के नहीं आगे आएगा, आपको उसकी सहायता माँगनी होगी।

रोमियों 12:21 कहती है कि हम भलाई के साथ बुराई पर जय पाते है। यह परमेश्वर के वचन में सबसे बड़े भेदों में से एक है। जब आप असफलता के भय की बजाए आपकी विजय और परमेश्वर पर ध्यान केन्द्रित रखते हैं तो सही चुनाव करना बहुत आसान होता है।

आत्मा में चलने, बुरी आदतों पर जय पाने, और जय में चलने का आज चुनाव करें!


आरंभक प्रार्थना

परमेश्वर, मैं बुरी आदतों से भरा जीवन व्यतीत करते ऊब गई हूँ। मैं आज जो परीक्षाएं मेरे इर्द-गिर्द मंडराती हैं उस अधिकार को लेने का चुनाव करती हूँ जो आप ने मुझे दिया है। मैं उत्तम और नई आदतों में आपके पवित्र आत्मा का अनुसरण करूँगी।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon