और वे यहोवा की गति के विषय में गाएंगे, क्योंकि यहोवा की महिमा बड़ी है। – भजन संहिता 138:5
मैं बहुत कठोर हुआ करती थी। मैं मेरे बच्चे कैसे व्यवहार करते और दिखाई देते के बारे में बहुत कठोर हुआ करती थी। मैं कैसे मेरा घर दिखाई देता, कैसे मैं दिखाई देती और लोग क्या सोचते के बारे में बहुत कठोर थी। मैं अपने पति को जैसा मैंने सोचा कि उसे होना चाहिए उन्हें बदलने का प्रयास करते बहुत कठोर थी। मैं किसी भी बात के बारे में सोच नहीं सकती जिसके बारे में मैं कठोर नहीं थी। जो मुझे वास्तव में करना था वो स्वयं को हल्का होने की अनुमति देना था!
मैं नहीं जानती थी कि कैसे प्रतिदिन के जीवन के साथ परमेश्वर पर भरोसा करना था। मैं लगभग सब बातों में संतुलन से बाहर थी। मैंने अभी यह नही पहचाना था कि जश्न और आनन्द हमारे जीवनों में आवश्यक था – हम इसके बिना आत्मिक, मानसिक, भावनात्मक या शरीरिक तौर पर सेहतमंद नहीं हो सकते! वास्तव में, जश्न इतना आवश्यक है कि परमेश्वर ने इसे बाइबल में रखा है। वह यर्थाथ में हमें जश्न मनाने के लिए आदेश देता है।
उत्तम उपहार जो आप आपके परिवार और संसार को दे सकते वो आपकी सेहत है – और आप आपके जीवन का जश्न को एक नियमित भाग बनाए बिना सेहतमंद नहीं हो सकते। आज, जश्न के साथ आपके जीवन में सम्पूर्ण वातावरण को बदलें। स्वयं को हल्का होने की अनुमति दें!
आरंभक प्रार्थना
पवित्र आत्मा, मुझे बेहद कठोर होने की अनुमति ना दें। मुझे स्वयं को हल्का होने की अनुमति देने और प्रत्येक दिन आपकी भलाई का जश्न मनाने को याद रखने में सहायता करें।