पर हम यीशु को जो स्वर्गदूतों से कुछ ही कम किया गया था, मृत्यु का दुख उठाने के कारण महिमा और आदर का मुकुट पहिने हुए देखते हैं; ताकि परमेश्वर के अनुग्रह से हर एक {हम पापियों के लिए} मनुष्य के लिये मृत्यु का स्वाद चखे। – इब्रानियों 2:9
बाइबल बताती है कि यीशु ने हमारे लिए मृत्य का अनुभव किया। इसलिए आपको और मुझे अनन्त मृत्य का अनुभव नहीं करना है क्योंकि उसने हमारे पापों के लिए सजा का भुगतान किया और हमें अनन्त जीवन का उपहार दिया है। अब यह कुछ आनन्द करने वाली बात है!
मसीह के पुनरूत्थान और मृत्य पर जय के कारण, प्रत्येक नई सुबह मसीह में जो जय हमारे पास है उसको व्यतीत करने के लिए एक नया अवसर है। मैं विश्वास करती हूँ कि जब मसीही सुबह जमीन पर अपना पाँव रखते है, तो नर्क काँपना चाहिए। दुष्टआत्माओं को काँपना चाहिए जब उन्हें पता चले कि हम जाग गए है!
ऐसा ही होता है जब हम पहचाते है कि मसीह में हम कौन है और जब हम उस में हमारे अधिकार को समझते है। हम परमेश्वर की सैना में सिपाही है। हमारे पास उस में अधिकार है!
यीशु ने पाप और मृत्य को हरा दिया है। अब हमें निरंतर उस अधिकार और जय में चलना है जो वह हमारे लिए प्रदान करता है। तब ही हम परमेश्वर के दुश्मन के लिए बेहद खतरनाक होते है!
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, आप में जो जय मेरे पास है उसके लिए आपका धन्यवाद प्रत्येक दिन, जो कीमत आपने मेरे लिए दी है उसको आगे समझने में मेरी सहायता करें ताकि में उस सारे अधिकार और जय में चल सकूँ जो आपके पास मेरे लिए है।