वचन में सुरक्षित रहें

सब बातों को परखो [जब तक आप पहचान सकते हैं], जो अच्छी है उसे पकड़े रहो। (1 थिस्सलुनीकियों 5:21)

परमेश्वर से स्पष्ट रूप से सुनना और धोखे की संभावना से बचना केवल उसके साथ नियमित समय बिताने से, उसके वचन को सीखने से आता है। परमेश्‍वर की आवाज को उसके वचन के ज्ञान के बिना सुनना एक गलती है। परमेश्वर के लिखित वचन को जानना हमें धोखे से बचाता है।

परमेश्वर से उसके वचन को जाने बिना सुनने की कोशिश करना गैर जिम्मेदाराना, यहां तक कि खतरनाक है। जो लोग आत्मा की अगुवाई चाहते हैं, लेकिन वे वचन में समय बिताने और प्रार्थना करने में बहुत आलसी हैं, खुद को धोखे में रखने के लिए तैयार करते हैं क्योंकि बुरी आत्माएं उनके कानों में फुसफुसाने के लिए उत्सुक हैं। शैतान ने यीशु से बातें करने की कोशिश की और उसने हमेशा उत्तर दिया, “यह लिखा है,” और फिर शत्रु के झूठ का खंडन करने के लिए पवित्रशास्त्र का हवाला दिया (देखें लूका 4)।

कुछ लोग केवल तब परमेश्वर की तलाश करते हैं जब वे मुसीबत में होते हैं और उन्हें मदद की जरूरत होती है। लेकिन अगर वे परमेश्वर से सुनने के अभ्यस्त नहीं हैं, तो उन्हें उसकी आवाज को पहचानना मुश्किल होगा जब उन्हें वास्तव में उनकी जरूरत होगी।

हमें किसी भी विचार, संकेत, या चिंता जो हमारे पास आती उसकी तुलना परमेश्वर के वचन से करने की आवश्यकता है। यदि हम परमेश्वर के वचन को नहीं जानते हैं, तो हमारे पास ऐसा कुछ भी नहीं है जिसके विरुद्ध हमारे विचारों में उठने वाले सिद्धांतों और तर्कों को हम माप सकें। दुश्मन अनियंत्रित विचारों को प्रस्तुत कर सकता है जो हमें समझ में आते है। यह तथ्य कि कुछ विचार तार्किक हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वे परमेश्वर की तरफ से हैं। हम जो सुनते हैं वह हमें पसंद आ सकता है, लेकिन सच्चाई यह है कि कोई भी चीज जो हमें आकर्षित करती है, इसका मतलब यह नहीं है कि यह परमेश्वर की ओर से है। हम कुछ ऐसा सुन सकते हैं जो हमारी भावनाओं को अच्छा लगता है, लेकिन अगर यह हमें शांति देने में विफल रहता है तो यह परमेश्वर की ओर से नहीं है। हमारे लिए परमेश्वर की सलाह है कि हमें हमेशा शांति का पालन करना चाहिए और इसे अपने जीवन में अंपायर बनाना चाहिए (कुलुस्सियों 3:15 देखें)।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः परमेश्वर के वचन के खिलाफ आप जो कुछ भी सुनते हैं, उसका परीक्षण करें, क्योंकि यह एकमात्र सत्य का मानक है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon