देख, यहोवा की दृष्टि सारी पृथ्वी पर इसलिये फिरती रहती है कि जिनका मन उसकी ओर निष्कपट रहता है, उनकी सहायता में वह अपना सामर्थ्य दिखाए। तूने यह काम मूर्खता से किया है, इसलिए अब से तू लड़ाईयों में फँसा रहेगा। – 2 इतिहास 16:9
परमेश्वर उन लोगों को खोज रहा है जो उन बातों के बारे उत्साही हो जिनके बारे वह उत्साही है। वह उन लोगों को खोज रहा है जो पूरे दिल के साथ उसके खोजी होंगे। वह उन लोगों को खोज रहा जो लोगों को अपने कार्य के स्थान पर, अपने पड़ोस और घरों में प्रेम करेंगे; वह जो खोए हुए, गरीबों और आवश्यक्ता में लोगों को प्रेम करने के लिए समर्पित होंगे। वह उन लोगों को खोज रहा जो वह करने के इच्छुक होंगे जो बाइबल हमें करने के लिए कहती है।
दूसरा इतिहास 16:9 कहती है कि परमेश्वर सदैव उनको खोजता जिनका मन उसकी और से निष्कपट रहता है ताकि उनकी सहायता में वह अपनी सामर्थ्य दिखाए।
क्या आप उन लोगों में से एक है? अगर नहीं, मैं आपको उत्साहित करना और यह बताना चाहती हूँ कि आप वह व्यक्ति हो सकते जिन्हें परमेश्वर ढूंढता है।
चाहे कि आपने कई सालों से परमेश्वर को जाना या आप उसमें केवल अपने नए जीवन का आरम्भ कर रहे है, आप वह व्यक्ति बन सकते जो उत्साह के साथ परमेश्वर को खोजता और पवित्र आत्मा की सुनता है। आप वह व्यक्ति हो सकते जो क्रियाशील ढंग से दुखी लोगों के जीवनों में एक फर्क को बनाता है।
आज, उठें और वह व्यक्ति बनें जिसे परमेश्वर खोज रहा है।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, किसी भी बात से बढ़कर, मैं वह व्यक्ति बनता चाहती हूँ जिसकी संसार खोज कर रहा है। मेरी उस मार्ग में अगुवाई करें जहां आप चाहते है कि मैं जाँऊ, और मुझे वह व्यक्ति बनाएं जो दूसरों को प्रेम करता, आपके वचन का आज्ञा पालन करता, और सचमुच आपको जानता है।