बुराई को छोड़ और भलाई कर; मेल को ढूंढ और उसी का पीछा कर। – भजन संहिता 34:14
किस वजह से हम अपनी शांति खो देते हैं? बहुत सी बातों से – देरी हो जाना, ट्रैफिक जाम, कॉफी का गिरना…इसलिए हर दिन शांति में “चलने” का अभ्यास करना बहुत महत्वपूर्ण है। उदाहरण के लिए, आपको निर्णय करना है कि कब अपना मुँह खोलना और आसानी के साथ नाराज नहीं होना है। और आपको कभी-कभी गलत होने पर उन्हें मानना है।
आप केवल बैठे रहकर शांति की कामना नहीं कर सकते, कामना कीजिये कि शैतान आपको अकेला छोड़ दे, या यह कामना कीजिये कि लोग वही करेंगे जो आप चाहते है। बाइबल हमें क्रियाशीलता से शांति का अनुसरण करने के लिए कहती है। शांति की लालसा रखने के लिए आपको अपना मन बनाना होगा।
परमेश्वर के वचन को हमारे जीवनों में फल लाने देने के लिए, इसे किसी ऐसे व्यक्ति के शांतिपूर्ण दिल में बोया जाना चाहिए जो शांति के लिए कार्य करता है और शांति बनाये रखता है। सभी विश्वासियों के पास शांति का एक आत्मा बनाए रखने की जिम्मेदारी है ताकि परमेश्वर उनमें और उनके द्वारा उसके वचन को फैला सके।
क्या आप आपके जीवन में एक बेदारी की खोज में है, पर चाहे कि आप कितना भी कठिन प्रयास क्यों ना करें, यह नहीं आ रही है? यह इसलिए हो सकता है क्योंकि आप शांति में नहीं रह रहे है। इसलिए मैं आपसे विनती करती हूँ – शांति की लालसा रखें, इसकी खोज में रहे, और अपनी पूरी शक्ति के साथ इसे प्राप्त करें!
आरंभक प्रार्थना
प्रभु, मैं शांति को अपने आप ही आने का इंतजार करती खाली ही बैठी नहीं रह सकती हूँ। मैं क्रियाशीलता से इसको खोजना चाहती हूँ। मुझे दिखाएं कि कैसे आपकी शांति को पाना है।