वह सब बातें सह लेता है, सब बातों की प्रतीति करता है, सब बातों की आशा रखता है, सब बातों में धीरज धरता है। – 1 कुरिन्थियों 13:7
पहला कुरिन्थियों 13:7 हमें स्पष्ट तस्वीर देती है कि लोगों को वास्तव में प्रेम करने का क्या अर्थ होता है। मैं ईमानदारी के साथ कह सकती हूँ कि इस वचन के लिए आज्ञाकारी मेरे लिए एक चुनौती रही है।
जब मैं बढ़ी हो रही थी तो मुझे सिखाया गया था कि प्रत्येक के बारे में संदेही होना और भरोसा नहीं करना है। पर प्रेम की विशेषता और मनन करने और यह पहचानने के द्वारा कि प्रेम सदा उत्तम पर विश्वास करता है ने मुझे एक नई मनोवृति को विकसित करने में सहायता की है।
संदेह धर्मी संबंधो के लिए आवश्यक योग्यताओं के विरूद्ध कार्य करता है। विश्वास और भरोसा जीवन के लिए आनन्द को लाता और संबंधों को उनकी अधिकतम संभावना तक बढ़ने में सहायता करता है, पर संदेह एक संबंध को कमजोर बनाता और आमतौर पर इसे नाश करता है।
अब, यह सत्य है कि लोग सिद्ध नहीं होते, ओर कई बार हमारे भरोसे का फायदा उठाया जा सकता हैं, पर कुल मिला कर, लोगों में सदा उत्तम देखने के लाभ भी नकारात्मक अनुभवों से कहीं ज्यादा होते हैं।
यदि आप संदेह के साथ संघर्ष करते हैं, तो आज याद रखें कि जब हम अपने विचारों को गलत दिशा में ले जा रहे हैं, तो हमें यह याद दिलाने के लिए हमारे पास अद्भुत पवित्र आत्मा है। आइए हम उसे हमारे संदेह से भरे विचारों को प्रेम के विचारों में बदलने के लिए कहें।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, मैं अब समझती हूँ कि सदा अन्यों पर भरोसा ना करना और उनके बारे में संदेही होना मेरे संबंधो को हानि पहुँचाता है। मुझे दिखाएं कि कैसे अन्यों के लिए मेरे दिल को खोलना और प्रत्येक परिस्थिति में उत्तम को देखना है।