
इसलिये आओ, हम अनुग्रह के सिंहासन के निकट हियाव बान्धकर चलें, कि हम पर दया हो, और वह अनुग्रह पाएं, जो आवश्यकता के समय हमारी सहायता करे। – इब्रानियों 4:16
परमेश्वर चाहता है कि हम अनुग्रह (अलौकिक अंदरूनी) के लिए उसकी तरफ दौड़ने की एक आदत को प्राप्त करें। वह चाहता है कि हम केवल उस पर भरोसा करें।
पर दुश्मन हम से झूठ बोलने का प्रयास करता है, हमें यह बताते हुए कि हम परमेश्वर की उपस्थिति में आने के योग्य नहीं है। शैतान हमें कायल करने का प्रयास करता है कि हमने इतनी ज्यादा गलतियां की है कि परमेश्वर हमारे साथ कोई भी संबंध नहीं रखेगा।
पर परमेश्वर का वचन ऐसा नहीं कहता है। उसका वचन कहता है कि उसकी छुटकारा पाई और क्षमा की गई संतान होते हुए, हम साहस के साथ उसके सिहांसन तक पहुँच सकते है। आपको यह सच्चाई आज ग्रहण करने की आवश्यकता है और इसके द्वारा जीवन व्यतीत करने का एक चुनाव करना है।
यह कहने की बजाए, “मुझे नहीं लगता कि परमेश्वर मुझ से प्रेम करता है,” “मुझे नहीं लगता उसने मुझे क्षमा किया है,” या “मुझे नहीं लगता कि मेरा कोई भविष्य है,” यह कहें, “परमेश्वर मुझे प्रेम करता, और कुछ भी मुझे परमेश्वर के प्रेम से अलग नहीं कर सकता है। उसने मुझे क्षमा किया और मैं इस आत्मविश्वास के साथ उस तक पहुँच सकती हूँ कि वो मुझे स्वीकार करता है।”
जब कभी भी आप अयोग्य महसूस करते, याद रखें परमेश्वर का वचन क्या कहता है, और फिर साहस के साथ स्वर्गीय पिता के पास जाएं। वह उत्सुकता के साथ आपको ग्रहण करने के लिए इंतजार कर रहा है।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, मैं साहस के साथ आपके पास आती हूँ क्योंकि आपका वचन कहता है कि मैं क्षमा की गई हूँ और मैं सदा आपके पास आ सकती हूँ। मेरी असफलताओं के लिए आपकी क्षमा का और आपके अनुग्रह के लिए आपका धन्यवाद जो कि प्रत्येक आवश्यकता में मेरी सहायता करता है।