स्वतन्त्रता से खाओ

स्वतन्त्रता से खाओ

और यहोवा परमेश्वर ने आदम को यह आज्ञा दी, ‘‘तू वाटिका के सब वृक्षों का फल बिना खटके खा सकता है।’’ – उत्पत्ति 2:16

आदम और हव्वा की सृष्टि करने के पश्चात् उसने उन्हें बहुत साधारण निर्देश दिए। क्या उसने कहा, कि ‘‘तुम गलियों में मिलने वाली सब चीज़ को स्वतन्त्रतापूर्वक खा सकते हो?” नहीं। क्या उसने कहा कि ‘‘झोले में रखी सभी चीज़ को तुम खा सकते हो?” नहीं। उसने उनसे नहीं कहा कि वे स्वतन्त्रता पूर्वक फास्ट फूड़, या फ्रीज में रखा पिज्जा या कम वसा वाले कुकिज़ खा सकते है।

परमेश्वर ने आदम और हव्वा को बगिचे में से खाने के लिए कहा। और हम उसकी सलाह मानने का भरसक प्रयास करते। हमारे पास पिछले कुछ दशकों से बुरे भोजन वस्तुओं की सूचनाओं की भरमार हो गई है जो स्वस्थ्य भोजनः की सामान्य सच्चाई के ऊपर छा गई है। वह भोजन खाईए जो परमेश्वर की ओर से आता है और यथा संभव उस स्थिति में कि परमेश्वर ने उसे बनाया और आपके साथ गलत नहीं होगा। केवल तब जब हम भोजन के द्वारा दुषित हो जाते हैं या मुनष्य के द्वारा प्रयोगशालाओं और फेक्ट्रीयों में बनाया जाता है हम कठिनाई में पड़ते हैं।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon