स्वयं के बारे लम्बी चैड़ी मत हांके

स्वयं के बारे लम्बी चैड़ी मत हांके

क्योंकि यदि कोई कुछ न होने पर भी अपने आप को कुछ समझता है, तो अपने आप को धोखा देता है। – गलातियों 6:3

बाइबल हमें बार-बार घमण्ड के विरूद्ध चेतावनी देती है। और मैं घमण्ड के खतरे पर जितना भी बल दूँ उतना कम है। देखो, जब हम घमण्ड में पड़ जाते, हम दुश्मन को हम पर बड़े प्रभाव का एक स्थान देते है।

जब हम स्वयं के बारे में बहुत ऊँचा सोचते है, यह हमें दूसरों को कम समझने का, परमेश्वर पर भरोसा करना भूलने, और इस सच्चाई को नजरअंदाज करने का कारण देता है कि हम परमेश्वर के बिना सचमुच कुछ नहीं है।

इस किस्म का व्यवहार या सोच प्रभु के लिए घृणायोग्य है। हमारे पास घमण्ड का एक पवित्र डर होना चाहिए और हमें याद रखना चाहिए कि हम इसलिए विशेष और मूल्यवान है क्योंकि परमेश्वर हम से प्रेम करता और उसने हमें क्षमा किया है, इसलिए नहीं कि हम हमारे अपने आप महान बातों को प्राप्त कर सकते है।

यह समझना महत्वपूर्ण है कि जब कभी भी हम किसी भी क्षेत्र में वृद्धि करते है, वह केवल इसलिए होता है क्योंकि परमेश्वर ने इसे करने के लिए हमें अनुग्रह का उपहार दिया है। जिस क्षण हम यह सोचते हैं कि हमने अपनी ताकत से बड़ी चीजें पूरी की हैं, हम गर्व में आ जाते हैं।

याद रखें, हम परमेश्वर से संबंधित हैं। स्वयं की अतिरंजित राय निर्माण के बजाय, परमेश्वर की महानता और हमारे प्रति उसके प्रेम पर ध्यान दें। यह केवल उसका अनुग्रह है कि हम कुछ भी जो उसने हमें करने के लिए बुलाया वो करने में सफल हो सकते है।


आरंभक प्रार्थना

प्रभु, मेरे जीवन में कुछ भी अच्छा आपकी तरफ से आता है, इसलिए मैं आपके सामने स्वयं को नम्र करती और किसी भी घमण्ड जिससे मैं भरी हो सकती हूं उससे पश्चाताप करती हूँ, तो यह केवल आपके अनुग्रह और भलाई के कारण ही है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon