परन्तु हे यहोवा, तू तो मेरे चारों ओर मेरी ढ़ाल है, तू मेरी महिमा और मेरे मस्तिष्क का ऊंचा करने वाला है। – भजन संहिता 3:3
परमेश्वर के पास आपके लिए अच्छी योजनाएं है और वह चाहता है कि आप आपके जीवन का आनन्द लें। वह नहीं चाहता कि आप भारीपन, तनाव, निराशा या परेशानी के एक आत्मा के साथ जीवन व्यतीत करें। सुसमाचार यह है, आपका रवैया और नजरिया बदल सकता है जब आप परमेश्वर की तरफ देखते और उसे आपको ऊँचा करने की अनुमति देते है।
भजनकार कहता है कि परमेश्वर मेरे लिए ढाल, मेरी महिमा और मेरे मस्तिष्क को ऊंचा करने वाला है। इस वाक्य के बारे सोचें, “मेरे मस्तिष्क को ऊंचा करने वाला।” जब कोई अपने सिर लटकाए हुए घूमता है, हम कल्पना करते कि वह उदास या निराश है। अगर आप भी ऐसा ही महसूस करते है, तो आज यह जानें कि परमेश्वर आपके सिर और आपके आत्मा को ऊँचा उठा सकता है।
याद रखें, परमेश्वर के पास हम में से हर एक के लिए एक भविष्य और आशा के साथ एक अच्छी योजना है। क्योंकि वह हमारे साथ है, हम उसकी इच्छा के साथ सहमति में सोच और बोल सकते है। हम हर स्थिति जो आती उस में सकारात्मक होने का अभ्यास कर सकते है। और जब हमारी परिस्थितियां मुश्किल और चुनौतीभरी होती है, हम परमेश्वर से जैसा कि उसने अपने वचन में वायदा किया है उस में से भलाई को लाने की उम्मीद कर सकते है।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, आप मेरी महिमा और मेरे सिर को ऊँचा उठाने वाले है। मैं आपकी ओर देखना चुनती हूँ। आप पर मुझे केन्द्रित होने और मेरे जीवन में आज आपकी अच्छी योजनाओं को पूरा करने के लिए आप पर भरोसा करती हूँ।