एक में तीन

और जो गवाही देता है, वह आत्मा है; क्योंकि आत्मा सत्य है। और गवाही देने वाले तीन हैं। (1 यूहन्ना 5:7, 8)

आज का पद पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा के बारे में बोलता है-जिसे हम पवित्र त्रिएकता करके जानते है। यद्यपि कि पद पुत्र का हवाला नहीं देता, यह यीशु को “वचन” करके हवाला देता है, पर हम यूहन्ना 1 से जानते है कि यीशु और वचन एक ही है और एक समान है।
जब हम त्रिएकता के बारे में सोचते है, तब हमें याद रखना चाहिए कि वह तीन है, और फिर भी एक है। यह गणितीय ढंग के अनुसार इसे गणना के योग्य नहीं बनाता, पर यह वचन के अनुसार सत्य है। पवित्र आत्मा के हमारे अन्दर निवास करने के द्वारा, हमारे पास हमारे अन्दर पिता और पुत्र भी रहता है।

यह एक अद्भुत असलियत है। यह व्याख्या करने में भी शानदार है। हमें साधारणता हमारे हृदयों के साथ इस पर विश्वास करना है। इसे समझने का प्रयास ना करें। एक छोटे बालक के समान बनें और क्योंकि बाइबल ऐसा कहती है तो केवल साधारणता इस पर विश्वास करें: पूरा ईश्वरत्व-पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा – आपके और मेरे और उस प्रत्येक विश्वासी के अन्दर रहता है जिसने यीशु मसीह को अपना उद्धारकर्ता और प्रभु करके स्वीकार किया है (देखें कुलुस्सियों 2:9-10)।

यह सच्चाई हमें एक संतुलित ढंग में साहसी, निडर, और आक्रमक बनाती है। हमें विश्वास करना चाहिए कि कुछ भी जो हमारे जीवनों में परमेश्वर की योजना में करने की आवश्यकता वो हम कर सकते है क्योंकि पवित्र त्रिएकता हमें योग्य बनाती है। वह सबकुछ जो हमें इसके लिए चाहिए वह और ज्यादा भी देता है। परमेश्वर आप से प्रेम करता है, वह हर समय आपके साथ है, और उसके पास आपके जीवन के लिए एक अच्छी योजना है। उसकी उपस्थिति के द्वारा, आप जो भी आपको जीवन में करने की आवश्यकता वह करने के लिए तैयार किए गए है।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः साहस के साथ आज के दिन का सामना करें क्योंकि परमेश्वर पहले ही वहां हो चुका है जहां आप जा रहे है और उसने मार्ग को तैयार किया है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon