परमेश्वर के आत्मा के लिए एक घर

और विश्वास के द्वारा मसीह [वास्तव में] तुम्हारे हृदय में बसे (बसना, निवास करना, उसका स्थायी घर बनाना) (इफिसियों 3:17)

यदि आपने नया जन्म प्राप्त किया है, तो आप यह आशा के साथ जानते हैं कि यीशु पवित्र आत्मा की शक्ति के माध्यम से आपके अंदर रहता है। सवाल यह है कि क्या परमेश्वर आप में सहज महसूस करते हैं? क्या उसे ऐसा लगता है कि वह आपके भीतर घर पर है? भले ही परमेश्वर का आत्मा आपके भीतर रहता है, लेकिन अन्य चीजें भी आप में रहती हैं – जैसे कि भय, क्रोध, ईष्या, या बड़बड़ाहट और शिकायत।

परमेश्वर ने एक बार मुझे इस बारे में एक उदाहरण दिया था कि यह उसके लिए एक ऐसे दिल में रहने जैसा है जहां मनमुटाव, शिकायत और कलह है। मान लीजिए कि आप किसी मित्र के घर जाते हैं और आपकी मित्र कहती है, “अंदर आओ। मैं आपके लिए एक कप कॉफी लाती हूँ। आराम से रहो और अपने आप को घर पर महसूस करें।” फिर, आपकी दोस्त अपने पति पर चिल्लाना शुरू कर देती है, और वे दोनों आपके सामने एक-दूसरे से बहस करते हैं। आप इस तरह के संघर्ष की उपस्थिति में कितने सहज होंगे?

अगर हम प्रभु के आत्मा के लिए एक आरामदायक “घर” बनना चाहते हैं, तो हमें उन चीजों को छोड़ देना चाहिए, जो उसकी उपस्थिति को हमें भूला देती हैं या उसके लिए अपमानजनक हैं। हमें बड़बड़ाना, कलह और अशांति को हमारे अंदर आने देना या नामाफी को निर्माण करना बंद करना है। इसके बजाय हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हमारे आंतरिक जीवन में ऐसी चीजें हैं जो परमेश्वर की उपस्थिति को प्रिय हैं और उसकी उपस्थिति का सम्मान करती हैं। हमें हर दिन जागकर अपने दिल में कहना चाहिए, “सुप्रभात, प्रभु, मैं चाहती हूं कि आप मुझमें घर का सा अनुभव करें और आज मुझमें सहजता के साथ रहें।”

हम सभी को इस बात की सूची बनाने की जरूरत है कि हमारे दिल में क्या है क्योंकि वे परमेश्वर का निवास स्थान हैं। जब हम अपने भीतर के जीवन की जाँच करते हैं, तो हम उस पवित्र भूमि को देख रहे हैं जिसे परमेश्वर ने अपना घर बनाने के लिए चुना है। उसे अपने में सहज बनाने की दिशा में प्रतिबद्ध बनें।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः सुनिश्चित करें कि आप प्रभु के आत्मा के लिए एक आरामदायक घर हैं।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon