कुछ भी अच्छा कभी भी दुर्घटनावश नहीं होता। यदि हम एक क्रांति का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो इसका मतलब है कि चीजों को बदलना होगा, और जब तक लोग नहीं करते, चीजें बदल नहीं सकती हैं। हम में से प्रत्येक को कहना चाहिए: परिवर्तन मेरे साथ शुरू होता है! एक प्रेम क्रांति न केवल एक महान विचार है, बल्कि एक आवश्यकता है, अगर हम आज दुनिया में कुछ दुखद अन्याय को देखने जा रहे हैं, जिसमें सभी की सबसे बड़ी त्रासदी शामिल है – मानवता के टूटे हुए दिल की त्रासदी। हम समाधान का हिस्सा बनना चुन सकते हैं।
डाऊनलोड