कड़वाहट सुनने को रोकती है

सब प्रकार की कड़वाहट और प्रकोप [जोश, गुस्सा, बुरा बर्ताव] और क्रोध, और कलह, और निन्दा [झगड़ा, विवाद] सब बैरभाव समेत [किसी भी किस्म की बुरी इच्छा] तुम से दूर की जाए। (इफिसियों 4:31)।

परमेश्वर के प्रति कड़वाहट उसकी आवाज सुनने में निश्चय एक रूकावट है। जब कभी भी कड़वाहट आप पर हावी होने का प्रयास करती, तब इसका इन्कार करें। बहुत बार, शैतान हमें यह सोचने वाला बनाता है कि केवल हम ही कष्ट के समय में से निकल रहे है। मैं बेदर्द प्रतीत नहीं होना चाहती हूं, पर चाहे हमारी समस्याएं कितनी भी बुरी क्यों ना हो, किसी अन्य के पास एक और बदतर समस्या होती है। मैं मेरे जीवन में कई कठिन बातों से होकर निकली हूं, पर जब मैं अन्य लोगों के बारे में सुनती हूं तो वे कुछ भी नहीं है।

मेरे लिए एक स्त्री काम करती थी जिसका पति उसे उसकी उनतालीसवीं वर्षगाँठ पर छोड़ कर चला गया। वह केवल साधारण एक पर्ची उसके लिए लिखकर छोड़ कर चला गया। यह उसके लिए एक आघात था! मुझे उस पर बहुत गर्व हुआ जब वह कुछ सप्ताह के बाद मेरे पास आई और कहा, “जॉयस, कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें ताकि मैं परमेश्वर पर क्रोधित ना होऊँ। शैतान बेहद गंभीरता के साथ मुझे परीक्षा में डाल रहा है कि मैं उस पर क्रोधित होऊँ। मैं परमेश्वर पर क्रोधित नहीं हो सकती। वही एकलौता मेरा मित्र है। मुझे उसकी आवश्यकता है!”
कड़वाहट मेरी मित्र के दिल में जड़ पकड़ने का प्रयास कर रही थी क्योंकि उसका जीवन वैसा नहीं हुआ था जैसा कि उसने इसे चाहा था। जब हमें दुख पहुँचता, तब हमें यह पहचानना चाहिए कि हर व्यक्ति के पास एक आजाद इच्छा होती है और हम उस आजाद इच्छा पर नियंत्रण नहीं कर सकते यहां तक कि प्रार्थना के द्वारा भी नहीं। हम प्रार्थना कर सकते कि परमेश्वर उन लोगों के साथ बात करें कि वो गलत की बजाय सही करने में उनकी अगुवाई करें, पर मुख्य बात यह है कि उसे उन्हें उनके अपने चुनावों पर छोड़ना आवश्यक है। अगर कोई ऐसा चुनाव करता जो हमें दुख पहुँचाता, तो हमें इसके लिए परमेश्वर को दोष नहीं देना और उसके प्रति कड़वे नहीं बनना चाहिए। अगर हम एक अच्छा व्यवहार रखेंगे और कड़वाहट का सामना करेंगे, तो हम परमेश्वर की आवाज सुनने के योग्य होंगे और वो हमें आशीष देगा।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः अगर आपको दुख पहुँचता है, तो कभी भी परमेश्वर को दोष न दें। वो आपका उत्तम दोस्त है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon