विश्वास, भावनाएं नहीं

क्योंकि हम रूप को देखकर नहीं, पर विश्वास [हम हमारे जीवनों और आचरण को परमेश्वर और ईश्वरीय बातों के सम्मान में हमारे दृढ़ निश्चय या विश्वास के द्वारा चलाते है; भरोसे और पवित्र जोश के साथ; इस तरह हम चलते है] से चलते है। (2 कुरिन्थियों 5:7)

बाइबल हमें जो हम देखते और महसूस करते की बजाय विश्वास के द्वारा जीवन व्यतीत करना सिखाती है; फिर भी कई बार ऐसे समय होते है जब परमेश्वर हमारी परिस्थितियों को हमारे साथ बात करने के लिए इस्तेमाल करता है। उदाहरण के लिए, जब डेव और मैं टैलीविजन पर आने के बारे में हमारे साथ परमेश्वर की बातचीत को महसूस करना आरम्भ हुए, तब हम में से दोनों निश्चय यह नहीं जानते थे कि कैसे एक कार्यक्रम को बनाना था और हम बिना धन के इसका प्रसारण भी नहीं कर सकते थे। हमारे पास अपने आप धन प्राप्त करने का कोई ढंग नहीं था, इसलिए परमेश्वर को इसका प्रबन्ध करना था। अगर हम अपने मित्रों और सहयोगियों को लिखने के बाद भी पैसा प्राप्त ना करते, तो हम टैलीविजन पर नहीं आ सकते थे। चाहे टैलीविजन पर आने के लिए हमारे पास कितना भी विश्वास क्यों नहीं था, हमारे पास धन नही था। हमने विश्वास किया कि परमेश्वर ने हमारे हृदयों से बात की है, पर हम यह भी चाहते थे कि वो हमारी परिस्थिति के द्वारा भी हम से बात करें। हमें विश्वास, मूर्खता, और पूर्वधारणा के बीच फर्क का पता होना भी जरूरी है। टैलीविजन पर आने के लिए हमारा कर्ज में जाना मूर्खता रही होती।

मान लो एक स्त्री प्रार्थना करती और महसूस करती है कि उसे परिवारिक खर्चे के भूगतान में सहायता के लिए काम पर जाना चाहिए। वह एक नौकरी करने का निर्णय करती है, पर उसके दो छोटे बच्चे भी है। अगर उसे एक भरोसेयोग्य आया नहीं मिलती, तो वह नौकरी पर नहीं जा सकती है। वो एक परिस्थिति है जिसके लिए परमेश्वर को प्रबन्ध करना है अगर वो इसमें आगे बढ़ना चाहती है। अगर परमेश्वर आया का प्रबन्ध नहीं करता है तब नौकरी पर जाने के लिए उसके विचारों पर उसे शंका होगी। संभावी तौर पर परमेश्वर उसे दिखा रहा है कि इस समय उसके परिवार के साथ घर पर ही रहना नौकरी पर जाने से जीवन का उत्तम समय है।
हम विश्वास के द्वारा चलते है, पर हमें परमेश्वर से यह बुद्धि भी माँगनी चाहिए कि कब हमें पूरी तरह से परिस्थितियों को नजरअंदाज करना और कब परिस्थितियों पर ध्यान देना है क्योंकि वो हमारे साथ बात करने और हमारा मार्गदर्शन करने के लिए उनका इस्तेमाल कर रहा है।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः विश्वास के द्वारा जीवन व्यतीत करें, पर मूर्ख न बनें।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon