अडिग भरोसा

भगवान पर भरोसा करने के लिए हमेशा यह आवश्यक है कि हमारे पास कुछ अनुत्तरित प्रश्न हों और फिर भी उन पर भरोसा करें। सीमाओं के बिना भगवान पर भरोसा करने का मतलब यह है कि हम उस पर भरोसा करना बंद नहीं करते हैं जब हमारे पास कोई जवाब नहीं के साथ एक सवाल है! हम उत्तर नहीं जानते, लेकिन हम विश्वास में आराम कर सकते हैं कि प्रभु को पता है। पहली चीज जो हमें हमेशा करने की जरूरत है वह है कि हमारे जीवन के हर क्षेत्र में भगवान पर भरोसा रखें।

डाऊनलोड
Unshakeable Trust HINDI
Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon